सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना रेड रिबन क्लब के संयुक तत्वधान में मनाया मानव आधिकार दिवस
सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना रेड रिबन क्लब के संयुक तत्वधान में मनाया मानव आधिकार दिवस
नवापारा (राजिम) –
सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना रेड रिबन क्लब के संयुक तत्वधान में मानव आधिकार दिवस मनाया गया l इस कार्यक्रम मे डॉ.आर के रजक कार्यक्रम आधिकारी, ठाकुर राम साहू, विकास साहू,तोरण साहू, तारणी साहू,काजल साहू, वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रमुख रूप से उपस्थिति रहे l डॉ.आर के रजक ने बताया कि मानव अधिकारों से अभिप्राय मौलिक अधिकार एवं स्वतंत्रता से है l जिसके सभी प्राणी हकदार है l
1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा घोषित किया गया l हर साल 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है ठाकुर राम साहू ने मानव के अधिकार को रेखांकित करते हुए बताया कि जीवन जीने का अधिकार, समानता का अधिकार, सामाजिक व संस्कृति, भरन पोषण, शिक्षा का अधिकार जिसके लिए हम सभी आगे आकर अपने अधिकर मांग सकते है l विकास साहू, तोरण साहू तारणी साहू,काजल साहू, के द्वारा मानव अधिकार के उद्देश्य को रेखांकित किया l स्वयंसेवको ने मानव अधिकार संबंधी मंचीय कार्यक्रम की प्रस्तुति दी कार्यकम अधिकारी आगे बताया कि माह दिसंबर अंतिम सप्ताह महाविद्यालय का सात दिवसीय विशेष शिविर लगाना प्रस्तावित है जिनकी तैयारी के लिए मितेश साहू ,विनय गोस्वामी, दिपेश सेन, अगेश साहू, क्षमा, हिमांशी, डाली साहू, देविका,को प्रतिनिधि नियुक्त किए l सभी स्वयंसेवको ने अपने सामुहिक रूप से मानव अधिकार के लिए शपथ लिए l इस कार्यकम में तुषार,रीमा, दक्ष, पूनम,भगवती, त्रेता, लिलिमा, दामनी सहित 62 स्वयंसेवको से भाग लिया l