अभनपुर मे नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के अवसर पर साहित्यकारों ने रचनाओं से समाज जागरण का दिया संदेश - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

अभनपुर मे नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के अवसर पर साहित्यकारों ने रचनाओं से समाज जागरण का दिया संदेश

अभनपुर मे  नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के अवसर पर साहित्यकारों ने  रचनाओं से समाज जागरण का दिया संदेश



नवापारा (राजिम)

 विकासखंड स्तरीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के समापन समारोह के अवसर पर भव्य आंचलिक आत्म रंजनी कवि सम्मेलन का कार्यक्रम गायत्री शक्ति पीठ अभनपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ गायत्री, आचार्य श्री राम शर्मा जी, भगवती देवी जी  के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। युवा हस्ताक्षर के रूप में कवि नरेंद्र साहू," पार्थ " ने माँ शारदे की भक्तिमयी वन्दना प्रस्तुत किया। इसके पश्चात समिति के वरिष्ठ साहित्यकार मोहनलाल मानिकपन "भावुक " ने गायत्री परिवार द्वारा समाज जागरण की दिशा में किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए समाज के लिए अनुकरणीय पहल कहा|इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए गायत्री परिवार अभनपुर के प्रमुख मार्गदर्शक चौरसिया जी ने विविध कथा प्रसंगों के माध्यम से राजा,धनवान,धर्माचार्य, कलाकार एवम कवियों के निज धर्म पर सुंदर व्याख्यान दिए| श्रवण कुमार साहू "प्रखर" ने कहा कि हिंदी का सम्मान करना एवम अखिल विश्व में प्रचार प्रसार करना साहित्यकारो का प्रथम कर्तव्य है क्योँकि हिंदी हिंदुस्तान की भाषा है, यह जन जन की आशा है। मंच को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कवि मकसुदन साहू,"बरिवाला,"अपनी उत्कृष्ट रचनाओं के माध्यम से हास्य  व्यंग्य, एवम ओज से  परिपूर्ण कविता पढ़कर वातावरण को  देशभक्ति पूर्ण माहौल से परिपूर्ण कर दिया।नवा रायपुर से पधारे युवा कवि नरेंद्र,"पार्थ" ने राष्ट्र जागरण एवं पारिवारिक जीवन पर भाव पूर्ण रचना पढ़े तो कवि श्रवण कुमार साहू, "प्रखर" ने अपनी तेज तर्रार अंदाज में शहीद वीर नारायण सिंह को समर्पित रचना के साथ-साथ कलयुग की व्यथा कथा, एवम राम राज्य पर बेबाकी प्रस्तुति देकर खूब वाह वाही बटोरी|इस आत्मरंजनी कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए कवि रोहित कुमार साहू,"माधुर्य"ने जहाँ छोटी छोटी टुकड़ियों के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन किया, वहीं नशामुक्ति आंदोलन के संदर्भ में गंभीर रचना परोस कर लोगों को  सोचने को मजबूर कर दिया,आभार प्रदर्शन मोहन अग्रवाल अध्यक्ष राइस मिल एसोशियेशन अभनपुर ने किया| कार्यक्रम को सफल बनाने में मदन साहू वरिष्ठ कार्यकर्ता,लीला राम साहू, हरि राम साहू,एम एल चंदन,कैलाश साहू, नरसिंग यादव, प्रेमलता साहू सहित गायत्री मिशन से जुड़े हुए सैकड़ों परिजन एवम नगर साहित्य श्रोता समाज उपस्थित रहे|

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads