मुख्यमंत्री विष्णु देव साय महावीर दिगंबर जैन मंदिर में भगवान जिनेन्द्र देव के दर्शन किये एवं दिगम्बर जैन समाज का किया अभिनंदन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय महावीर दिगंबर जैन मंदिर में भगवान जिनेन्द्र देव के दर्शन किये एवं दिगम्बर जैन समाज का किया अभिनंदन
जशपुर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमन्त्री बनने के बाद श्री विष्णु देव साय का पहलीबार जशपुर में आगमन हुआ उन्होंने श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर जशपुर में भगवान जिनेन्द्र देव के दर्शन किये एवं दिगम्बर जैन समाज का अभिनंदन स्वीकार कर इस युग के महान संत आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज जो कि छत्तीसगढ़ के चंद्रगिरी डोंगरगढ़ में विराजमान है उनके प्रभावक शिष्य तथा जैन पाठशालाओं के माध्यम से वच्चों में संस्कार प्रणेता मुनि श्री निर्वेग सागर जी महाराज एवं मुनि श्री शीतल सागर की महाराज से आशीर्वाद लिया तथा आचार्य सौरभ सागर द्वार का लोकार्पण किया इस अवसर पर जशपुर जैन समाज के श्री भागचंद जैन अध्यक्ष
श्री रतनलाल जैन उपाध्यक्ष
श्री परवीन कुमार जैन मंत्री
दिलीप कुमार जैन डिंपल सह मंत्रीश्री अजय जैन कोषाध्यक्षश्री संजय कुमार जैन मंडल प्रमुख लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। (अविनाश जैन)