लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में विभिन्न विधाओं में दिया जा रहा निःशुल्क प्रशिक्षण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में विभिन्न विधाओं में दिया जा रहा निःशुल्क प्रशिक्षण

 लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में विभिन्न विधाओं में दिया जा रहा निःशुल्क प्रशिक्षण



अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर, कम्यूनिकेशन स्किल, और व्यक्तित्व विकास का भी मिलेगा प्रशिक्षण


रायपुर

जिले के लाईवलीहुड़ कॉलेज जोरा में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 18 से 45 वर्ष के युवाओं को उनकी रूचि अनुसार 03 से 04 माह के कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमे सेल्फ इंप्लायड टेलर, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, रिटेल सेल्स एसोसिएट, सोलर पम्प टेक्निशियन, डोमेस्टिक आई.टी हेल्पडेस्क अटेंडेंट (कंप्यूटर), माइक्रो इरिगेशन टेक्नीशियन, ट्रेक्टर मेकेनिक के कोर्स में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


प्रशिक्षण के साथ ही अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर स्किल, कम्यूनिकेशन स्किल, व्यक्तित्व विकास का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि इन कोर्स में आवेदन करने की न्युनतम योग्यता-08वी एवं 10वीं उत्तीर्ण है। साथ ही अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन नम्बर-0771-2443066, 9109321845, 9399791163 में भी संपर्क किया जा सकता है।







Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads