दो किलो गांजा व दुपहिया सहित तस्कर गिरफ्तार
दो किलो गांजा व दुपहिया सहित तस्कर गिरफ्तार
सुरेन्द्र जैन /धरसींवा
सिलतरा धरसीवा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलबार को दो किलो गांजा व दुपहिया सहित नशे के सौदागर को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सांकरा की ओर से एक व्यक्ति अपने दोपहिया वाहन में गांजा रखकर बिक्री हेतु आ रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री अविनाथ मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी धरसींवा को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी धरसींवा के नेतृत्व में थाना धरसींवा पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति व वाहन की पतासाजी करते हुए वाहन व व्यक्ति को चिन्हांकित कर सिलतरा जी.के. टाउनशिप के सामने पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम पप्पू भारती निवासी सांकरा धरसींवा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके दोपहिया वाहन की तलाशी लेने पर वाहन की डिक्की में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी पप्पू भारती को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से *कुल 02 किलो 60 ग्राम गांजा कीमती लगभग 20,000/- रूपये एवं गांजा परिवहन में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी 04 पी जी 0493 जप्त* किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 609/2023 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी - पप्पू भारती पिता स्व. दिलीप भारती उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सांकरा मिनीमाता चौक थाना धरसींवा रायपुर।*