* ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय खड्मा मे "निरोगी भव" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

* ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय खड्मा मे "निरोगी भव" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

  नेचरोपैथी विशेषज्ञ ने बताये - स्वस्थ रहने का मंत्र 




* ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय खड्मा मे "निरोगी भव" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला  आयोजित 






* ब्रह्माकुमारीज के पीस आफ माईंड चैनल  से प्रेरणा कार्यक्रम के डायरेक्ट बी के वेणु गोपाल ने दिये टिप्स



खड्मा (राजीम ) 

 गरियाबंद जिले के ग्राम खड्मा मे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओम शाँति भवन में गत गुरुवार को सदा स्वस्थ कैसे रहे इस विधि पर "निरोगी भव" विषय को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । संस्थान की संचालिका ब्रह्माकुमारी अंशु दीदी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम मे ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का मुख्यालय माउण्ट आबू (राजस्थान ) से पीस आफ माईंड टी,वी,चैनल से प्रेरणा कार्यक्रम के डायरेक्टर व नेचरोपैथी विशेशज्ञ  ब्रह्माकुमार वेणु गोपाल ने ग्राम वासियो को बताये स्वस्थ्य रहने का मंत्र । 


    उन्होने कहा की बिना ज्ञान के अपने आप को निरोगी नही बना पायेगें । जीवाणुओं से हमारा शरीर बना है,जिसमें आत्मा निवास करती है।तो हमे आत्मा और शरीर दोनो का ज्ञान होना आवश्यक है ।आत्मा और शरीर दोनो पवित्र नही बनेगें तब तक निरोगी नही बन सकते।मन के शुद्ध संकल्प शक्ती से ईश्वर को याद करेंगे तो आत्मा पवित्र बनेगी। आत्मा के पवित्र शक्तियाँ जब तक शरीर के सभी अंगो तकनही पहुंचेगी तब तक शरीर स्वस्थ व निरोगी नही बनेगी। उन्होने स्वस्थ व्य्क्ती के लक्षण, रोग व रोगी के लक्षण,गम्भीर बिमारी के मुल कारण बताते हुए प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से इलाज बताये।कहा कि दिनचर्या व खान-पान का डिस्टर्ब होना 90/ बिमारी का कारण हो है,जिसे हम दृढ़ संकल्प व धारणा युक्त जीवन अपनाकर ठीक कर सकते है।


       तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी बहनो ने पगड़ी पहनाकर,बैच,शाल एवं सौगात भेट कर सेवाकेंद्र के द्वारा स्वागत एवं सम्मान किये।ब्रह्माकुमारी अंशु दीदी ने आशीर्वचन स्वरुप उपस्थित जनसभा को निरोगी भव का रहस्य बताते हुए परमात्म शिव पिता की याद मे रह उसके शक्तियो को अनुभव करते सदा स्वस्थ रहने की विधि बतायी।कार्यक्रम मे खड्मा,मदेली,कोरासी,कर्चाली,कनेशर,बोईर गाँव,पकतिया,पिपर्छेडी,गाय डबरी,आदी ग्राम से संस्थान के सदस्य गण माताये बहने उपस्थित रहे ।साथ ही सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी अंशु दीदी के तपस्वी जीवन की 25वी वर्ष पुर्ण होने पर उनके अनुभवो के व्याख्यान की कड़ी शुटिंग की।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads