बड़ी कार्यवाही ---गरियाबंद जिले मे अवैध रेत खनन लगातार जारी अधिकारी उदासीन , महासमुंद वालों ने पकड़े 25 हाइवा व 3 चेन माउटिंग मशीनें
बड़ी कार्यवाही ---गरियाबंद जिले मे अवैध रेत खनन लगातार जारी अधिकारी उदासीन , महासमुंद वालों ने पकड़े 25 हाइवा व 3 चेन माउटिंग मशीनें
जांच में सामने आया गड़बड़झाला, अब जिले मे पदस्थ जिम्मेदारों पर गाज गिरने की आशंका
गरियाबंद
अंचल में जगह जगह चल रही बिना स्वीकृत के रेत खदानों में मनमाने ढंग से किए जा रहे उत्खनन एवं दिन रात हाईवा से धड़ल्ले से हो रहे ओवर लोडिंग, बिना ढ़के व अवैध परिवहन का समाचार लगातार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। हालांकि गरियाबंद जिला प्रशासन द्वारा छोटी मोटी देखावे बतौर कार्यवाही कर खाना पूर्ति मे लगे थे औऱ प्रशासन को जिले मे पदस्थ अधिकारी रायल्टी बतौर मिली वाली लाखो रूपये सरकार के खजाने को चूना लगा रहे थे वही समीप जिले मे पदस्थ अधिकारीयों की ओर से कार्यवाही की हैं औऱ गरियाबंद जिले मे पदस्थ अधिकारी द्वारा कहे जाने वाले हथखोज की बंद रेत खदान में कोई गड़बड़ी नही मिलने की जानकारी उच्च अधिकारियों को जिला मुख्यालय में भेज दी गई और अधिकारी मान भी गई। दूसरी तरफ महासमुंद की टीम ने दूसरे ही दिन जांच कार्रवाई की और अवैध उत्खनन का बड़ा मामला पकड़ा है। इससे न केवल गरियाबंद जिले में मिलीभगत और गड़बड़ी उजागर हो गई है बल्कि महकमे में हड़कंप भी मच गया है। जानकारी मिली है कि जिलाधीश के समक्ष रेत घाटों में हो रही घोर अनियमियता मनमाने ढंग से चैन माऊंटिंग लगातार मनमाने उत्खनन कर सैकड़ों हाइवा परिवहन किए तो जाने की शिकायत की गई तो उन्होंने तत्काल खनिज इंस्पेक्टर को छापामार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस पर वहीं पुराने ठरें के चलते रेत माफिया को पता लग लगया कि कार्रवाई होने वाली है तो रेत खदान से तत्काल सभी चैन माऊंटिंग हटा दी गई। हालांकि जनप्रतिनिधियों ने अभी इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया है लेकिन इधर महासमुंद टीम की कार्रवाई के बाद अब गरियाबंद जिले के जिम्मेदार अधिकारियों और उन्हें संरक्षण देने वालों पर गाज गिरने की चर्चा है।
कलेक्टर के निर्देश पर एक दिन पहले ही पहुंचा था अमला लेकिन...
कलेक्टर के निर्देश पर जब खनिज इंस्पेक्टर रेत खदान पहुंचे तो वहीं ढाक के तीन पात। रेत खदान बंद, स्पॉट पर न एक भी चैन मौनटिंग और न ही एक भी हाईवा मिली। पंचायत इंस्पेक्टर ने कलेक्टर को रिपोर्ट कर दी कि रेत खदान पूर्णतः बंद है। शिकायत झूठी है। कलेक्टर भी अपने मातहत की सूचना को सही मानकर निश्चित हो गए। फिर दूसरे दिन हथखोज रेत खदान में शिकायतों के चलते छत्तीसगढ़ की नई नवेली भाजपा सरकार की हो रही बदनामी के मददेनजर महासमुंद पुलिस ने मजबूर होकर अपनी सीमा से लगी हथखोज रेत खदान में पूरी तैयारी के साथ खनिज अधिकारियों को बिना जानकारी देकर छापामारी की तो नजारा कुछ और दिखा। मनमाने ढंग से प्रतिदिन लाखों की रेत 3-4 चैन माऊटिंग से खुदाई कर सैकड़ों हाइवा वाहन परिवहन करने के पुख्ता प्रमाण सहित रेत खदान में नदी के बीचों बीच खनन करती 3 चैन माऊंटिंग मशीन एवं 25 हाइव गाड़िया महासमुंद पुलिस ने जब्त की है।
गरियाबंद जिला प्रशासन की कार्यशैली पर उठे सवाल
फिंगेश्वर थाना अन्तर्गत एवं गरियाबंद जिले की रेत खदान से अनियमित रेत उत्खनन की कार्यवाही महासमुंद पुलिस को करनी पड़ी है। यह कार्यवाही निश्चित गरियाबंद जिला प्रशासन सहित जिला खनिज विभाग गरियाबंद की कार्य पद्धति पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। महासमुंद पुलिस द्वारा जब्त की गई 25 हाइवा को महासमुंद में खड़ा किया गया है। तीनों चैन माऊंटिंग मशीन रेत घाट में ही खड़ी है।