आँचलिक खबर
आँचलिक खबरें
राजनीति
भूपेश बघेल के निज सचिव और ओएसडी मूल विभाग वापस भेजे गए
मंगलवार, 5 दिसंबर 2023
Edit
भूपेश बघेल के निज सचिव और ओएसडी मूल विभाग वापस भेजे गए
रायपुर
सीएम भूपेश बघेल के इस्तीफे के बाद उनके सचिवालय में अफसरों को मूल विभाग में लौटाने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने दो निज सचिव और चार ओएसडी को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर मूल विभाग वापस भेज दिया है। इनमें एक बघेल के करीबी रिश्तेदार भी शामिल हैं।
Previous article
Next article