भूपेश बघेल के निज सचिव और ओएसडी मूल विभाग वापस भेजे गए - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

भूपेश बघेल के निज सचिव और ओएसडी मूल विभाग वापस भेजे गए

भूपेश बघेल के निज सचिव और ओएसडी मूल विभाग वापस भेजे गए 





रायपुर

 सीएम भूपेश बघेल के इस्तीफे के बाद उनके सचिवालय में अफसरों को मूल विभाग में लौटाने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने दो निज सचिव और चार ओएसडी को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर मूल विभाग वापस भेज दिया है। इनमें एक बघेल के करीबी रिश्तेदार भी शामिल हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads