ब्रह्माकुमारी किरण दीदी ने क्रिसमश दिवस पर चर्च के पादरी से मुलाक़ात कर दिये ईश्वरीय सौगात
ब्रह्माकुमारी किरण दीदी ने क्रिसमश दिवस पर चर्च के पादरी से मुलाक़ात कर दिये ईश्वरीय सौगात
ब्रह्माकुमारीज़
क्रिसमस के उपलक्ष पर कॉन्वेंट स्कूल के चर्च के पादरी जी से भेंट करके ब्रह्माकुमारी किरण दीदी जी ने आध्यात्मिक ज्ञान चर्चा की।
और पादरी जी को अवगत करवाया की ईश्वर जो बिंदी स्वरुप हैं जिसे लोग अनेक रूपों से मानते हैं औऱ सभी धर्म के लोग ईश्वर को बिंदी स्वरूप मानकर उसे याद कर पूजते हैं साथ ही बताया कि दुख के सभी जड़ो का मूल कारण स्वयं को न पहचान व जान कर नश्वर शरीर मान ऐकज भूल किये हैं, हम आत्मा हैं औऱ यह शरीर एक कपड़े की भाती हैं जो समय पर बदल देते हैं अगर स्वयं को आत्मा समझकर कर उस एक परमपिता को उसके असली स्वरूप को जानकर याद किया जजाय तो दुखो स्व सहज भूल कर अपने कर्मो की परिणाम मानकर सहज स्वीकार कर सकेंगे औऱ कहा कि शिव ही स्वयंभू है।शिवलिंग के रूप में हम परमात्मा के सत्य स्वरूप का साक्षात्कार कर सकते हैं। और उनसे ध्यान के माध्यम से शक्तियां अर्जित कर सकते हैं । साथ ही ब्रकु किरण बहन ने ईश्वरीय सौगात भेट कर ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र आने का निमंत्रण दिया।