*राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स में सक्षम दिव्यांग का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन,सक्षम दिव्यांग आवासीय विद्यालय राजिम के 12 दृष्टि बाधित छात्र-छात्राओं खिलाड़ियों के रूप में हुए सम्मिलित
*राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स में सक्षम दिव्यांग का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन,सक्षम दिव्यांग आवासीय विद्यालय राजिम के 12 दृष्टि बाधित छात्र-छात्राओं खिलाड़ियों के रूप में हुए सम्मिलित
राजिम
विगत दिवस स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर में राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 22 दिसम्बर 2023 से 24 दिसम्बर तक आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य एथलेटिक्स स्पोर्ट्स कमिटी के अध्यक्ष व सदस्यगण उपस्थित रहे । अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों को खेलभावना के साथ खेलने का संदेश दिया गया व निरंतर अपने प्रदर्शन में निखार लाने के लिए कार्यरत रहने का आग्रह किया गया । उक्त आयोजन में प्रेरक संस्था के प्रमुख आदरणीय श्री रामगुलाल सिन्हा जी के मार्गदर्शन में सक्षम दिव्यांग आवासीय विद्यालय राजिम जिला गरियाबंद के 12 दृष्टि बाधित छात्र-छात्राओं खिलाड़ियों के रूप में सम्मिलित हुवा ।
प्रेरक संस्था प्रमुख आदरणीय श्री रामगुलाल सिंहा सर जी के मार्गदर्शन में सक्षम दिव्यांग आवासीय विद्यालय राजिम जिला गरियाबंद छतीसगढ के 12दृष्टि बाधित छात्र छात्राओं ने राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लिया । विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत किया
पूरे प्रतियोगिता में कुल 19 मेडल प्राप्त किया जिसमे 5🥇गोल्ड 9 सिल्वर , 5 ब्रॉन्ज *भीष्म नारायण* 200मीटर दौड़ सिल्वर मेडल,400मीटर दौड़ सिल्वर मेडल, गोला फेंक ब्रॉन्ज मेडल, *रामशरण साहू* 200मीटर दौड़ ब्रॉन्ज मेडल,400मीटर दौड़ ब्रॉन्ज मेडल,लंबी कूद गोल्ड मेडल,लंबी कूद सिल्वर मेडल *तेजेश्वनी ध्रुव* 100मीटर दौड़ गोल्ड मेडल,*हरित विश्वकर्मा* 100मीटर दौड़। गोल्ड मेडल,200मीटर दौड़ गोल्ड मेडल,*योगेश पटेल* 100मीटर दौड़ सिल्वर मेडल,200मीटर दौड़ सिल्वर मेडल, *श्याम शर्मा* 100मीटर दौड़ गोल्ड मेडल,200मीटर दौड़ गोल्ड मेडल, *रोहन ध्रुव* 200मीटर दौड़ ब्रॉन्ज मेडल, *मुनिया निषाद* 100मीटर दौड़ ब्रॉन्ज मेडल,200मीटर दौड़ सिल्वर मेडल, *धनराज ध्रुव* 200मीटर दौड़ सिल्वर मेडल, *जितेंद्र* 100मीटर दौड़ ब्रॉन्ज मेडल सक्षम दिवयांग आवासीय विद्यालय राजिम जिला गरियाबंद स्कूल स्टॉप प्रधान पाठक उमेश्वरी साहू , विशेष शिक्षक महवीर सेन सर, टिकेश्वर सेन सर श्रद्धा साहू ,नूतन साहू ,अनिल मानिकपुरी , विजय दास लालिमा दीवान का भी विशेष सहयोग रहा