ब्रह्माकुमारीज़ मगलोड द्वारा 14 जनवरी को स्नेह मिलन, सम्मान समारोह व पवित्र ब्रह्माभोजन का आयोजन
ब्रह्माकुमारीज़ मगलोड द्वारा 14 जनवरी को स्नेह मिलन, सम्मान समारोह व पवित्र ब्रह्माभोजन का आयोजन
मगरलोड
ब्रह्माकुमारीज़ मगरलोड के योग शक्ति भवन मे 14 जनवरी रविवार 4 बजे को स्नेह मिलन, सम्मान समारोह व पवित्र ब्रह्माभोजन का आयोजन किया गया हैं।
साथ ही सम्मान समारोह का कार्यक्रम होगा जिसमे सम्माननीय अतिथिगण आशीर्वचन : राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी सरिता दीदी जी (ब्रह्माकुमारीज़ संचालिका धमतरी जिला),मुख्य अतिथि : डॉ. यू. एल. कौशिक जी (DMO), (नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ),अध्यक्षता : डॉ. राकेश सोनी जी (हड्डी रोग विशेषज्ञ),विशिष्ट अतिथि : डॉ. प्रदीप साहू जी (MBBS, MS, MCH), (संचालक, प्रदीप हास्पिटल कुरुद) डॉ. सी.एल. साहू जी (शिशु रोग विशेषज्ञ)मंच संचालक -श्री आत्माराम साहू जी (व्याख्याता, शा.उ.मा.वि.मगरलोड)के द्वारा साथ ही विशेष मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर बहनों को हल्दी, कुमकुम लगाया जायेगा ।
डाक्टर्स सम्मान में बच्चों के द्वारा नाटक की प्रस्तुती व भावपूर्ण नृत्य का आयोजन होगा।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मगरलोड के राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी अखिलेश बहन जी व संस्था से जुड़े भाई -बहनो के द्वारा किया जा रहा हैं।