सरस्वती ज्ञान दीप विद्यालय ने किया आनंद मेले का आयोजन,विज्ञान मॉडल,रंगोली,सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा
सरस्वती ज्ञान दीप विद्यालय ने किया आनंद मेले का आयोजन,विज्ञान मॉडल,रंगोली,सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा
आरंग
सरस्वती ज्ञान दीप विद्यालय आरंग के अग्रसेन परिसर में आनंद मेले का आयोजन किया तथा कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों के द्वारा सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा से प्रारंभ हुई, इस अवसर पर विद्यार्थियों ने केवल छत्तीसगढ़ी व्यंजन जैसे फरहा, खुरमी, चौसेला, मुठिया आदि को प्रस्तुत किए साथ ही स्टाल में चाट, पकोड़े, मूंग चना, जलेबी एवं अन्य मिठाईयां ने भी सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महिला मोर्चा अध्यक्ष भाजपा आरंग पद्मिनी साहू ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों के रचनात्मक गुणों को प्रोत्साहन मिलता है वहीं अध्यक्षता कर रही सृजन सोनकर विद्या मंदिर की प्राचार्य यशोदा योगी ने कहां की बच्चों को आगे बढ़ाने के विविध अवसर प्रदान करना ही प्रगति का सोपान है वही अन्य विशिष्ट अतिथियों में अग्रवाल महिला मंडल से अनीता अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, ग्रीशमा अग्रवाल तथा आरएसएस संघ से देवेंद्र सिंग ठाकुर ने बच्चों को अच्छा प्रोत्साहित किया, इस अवसर पर कोसल साहित्य कला मंच आरंग के कवि अरविंद वैष्णव ने अपनी कविता *आलू को बैगन से प्यार हो गया लीजिए आलू बैगन का भर्ता तैयार हो गया* एवं कवि सेवानिवृत्त प्रधान पाठक विनोद गुप्ता और चेतन चौहान ने सबको खूब हंसाया । संचालक अनुप नाथ योगी ने उपस्थित अतिथियों सहित पालकों को बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गई रंगोली, साज सज्जा एवं विज्ञान मॉडल का भी अवलोकन कराया, तथा कहा कि विद्यालय सतत उन्नति की ओर अग्रसर है और हमारा लक्ष्य है स्वस्थ स्वच्छ बच्चे और मुस्कुराता हुआ विद्यालय इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों जैसे राम आयेंगे ,छत्तीसगढ़ी नृत्य आदि सराहनीय रहे तथा डा तेजराम जलक्षत्रि एवं हेमंत गुप्ता के द्वारा वाद्य यंत्रों के साथ भजन की भी प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम में शिक्षक गण प्रधान पाठक देव कुमारी, उमेश नाथ योगी, कोकिला योगी, सुमन लता योगी, सुनीता लोधी, शोभा साहू, दीपमाला पटेल, भावना साहू, अनीशा साहू, हेमा पुरंडे, योगेश लोधी, लोकेश्वरी लोधी, दीपिका जलक्षत्रि आदि एवं शाला विकास समिति से अध्यक्ष संतोष साहू,उपाध्यक्ष प्रदीप लोधी, सृजन अध्यक्ष छत्रधारी सोनकर,नागेश्वर साहू, सहित बड़ी संख्या में माताओं एवं पालकों ने आनंद मेले का आनंद उठाया।