सी आर पी एफ 211 बटालियन द्वारा जनकल्याण सामाजिक कार्यकम का आयोजन किया जो श्री. संजीव रंजन, कमांडेण्ट 211 बटा, की उपस्थिति मे जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सामानों का किया वितरण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

सी आर पी एफ 211 बटालियन द्वारा जनकल्याण सामाजिक कार्यकम का आयोजन किया जो श्री. संजीव रंजन, कमांडेण्ट 211 बटा, की उपस्थिति मे जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सामानों का किया वितरण

सी आर पी एफ 211 बटालियन द्वारा  जनकल्याण सामाजिक कार्यकम का आयोजन किया  जो श्री. संजीव रंजन, कमांडेण्ट 211 बटा, की उपस्थिति मे जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सामानों का किया वितरण 



गरियाबंद 

211 बटालियन के०रि०पु०बल शोभा, जिला गरियाबंद में नक्सल विरोधी अभियान हेतु तैनात हैं। इस समवाय द्वारा समय समय पर समाज सेवा / जनकल्याण हेतू विविध कार्यकमों का आयोजन किया जाता हैं। इसी कम में दिनांक 16/01/2024 दिन मंगलवार को जी/211 कंपनी द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में जनकल्याण सामाजिक कार्यकम का आयोजन किया गया। जिसमें श्री. संजीव रंजन, कमांडेण्ट 211 बटा, श्री. मृत्युंजय कुमार, सहा. कमां, कंपनी कमांडर जी/211 बटा., डॉ देविनेनी तपस्वीनी, चिकित्सा अधिकारी. 211 बटा. एवं निरीक्षक पवन कुमार वर्मा, थाना प्रभारी, शोभा तथा जी/211 बटा0 के जवान उपस्थित रहें।

ग्रामपंचायत शोभा, के करेली गाव तथा उसके आसपास लहपी पारा, कन्हारपारा के जरूरतमंद लोगों को साडी, कंबल, लुंगी, मच्छरदारी, कढाई-चम्मच, एवं छात्रों के लिऐ पेन, पेन्सिल, शॉर्पनर, इरेजर इत्यादी आवश्यक सामानों का वितरण किया गया। तथा डॉ देविनेनी तपस्वीनी, चिकित्सा अधिकारी. 211 बटा. के द्वारा जरूरत मंदों को खासतौर पर महिलाओं का परीक्षण कर मुफ्त दवाईयाँ बॉटकर आवश्यकता नुसार ईलाज किया। इस कार्यकम के मुख्य अतिथी श्री. संजीव रंजन, कमांडेण्ट 211 बटा, के द्वारा जरूरत मंद लोगों/छात्रों को सामान का वितरण किये जाने के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित करते हुऐ कहा कि इस प्रकार के अयोजनों से हम सभी में एक दूसरे के प्रति सौहार्द बढता हैं। इस तरह के सामाजिक उपक्रमों द्वारा ग्रामीणों के लिऐ यह बहुत बडी मदद तो नहीं हैं परंतु जरूरत मंद लोगों के लिऐ अच्छी सहायता मिल जाती हैं। साथ ही उन्होने सभी बच्चों को खूब मेहनत से अपनी पढाई करने एवं जीवन में आगे बढने हेतू प्रोत्साहित किया और बताया कि विशेषकर बालिकाओं का पढना एवं उनका आगे बढना बहुत जरूरी हैं क्योंकि उनके पढने से दो घरों का उद्धार होता है। आगे उन्होने कहा कि इस क्षेत्र की बेटा-बेटियों ने खूब तरक्की करनी चाहिऐ वह कई उच्च पदों पर पहुँचकर क्षेत्र का नाम रोशन करें ऐसी अपेक्षा व्यक्त की। इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया। इस प्रकार के उपकम प्रति वर्ष किये जाऐ ऐसी ग्रामीणों ने आशा व्यक्त की।

इस कार्यक्रम में श्रीमती रमुल्लाबाई तिलकराम नेताम, सरपंच शोभा, श्री. तिलक राम नेताम, पंच श्री. विष्णु प्रसाद नेताम, पंच, श्री. गोविंद राम, श्री. राजेश कुमार नागेश ग्रामीणों के बीच में उपस्थित रहें। सी.आर.पी.एफ. के द्वारा उठाये गये इस कदम की उपस्थित सरपंच, पंच एवं ग्रामीणों ने सराहना की एवं जवानों को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads