उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षक हेमन्त कुमार हुए सम्मानित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षक हेमन्त कुमार हुए सम्मानित

 उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षक हेमन्त कुमार हुए सम्मानित



अभनपुर 

भारत सरकार द्वारा पूरे देशभर में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को आमजनों तक पहुचाने ताकि हमारा देश विकसित भारत बन सकें देश के माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने 15 नवंबर 2023 से विकसित भरता संकल्प यात्रा की शुरुआत किया है जिसका उद्देशय केंद्र सरकार की स्मस्त योजनाओं का लाभ लोगो तक पहुँचाना है जिससे भारत आगामी 2047 तक विकसित राष्ट्र के रूप में पूरे विश्व में जाना जाए जिसके लिये संकल्प यात्रा के साथ समस्त विभाग का इंस्टॉल लगाकर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना एवं त्वरित लाभ पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है जिसके लिये ज़िला स्तरीय संचालन समिति बनाया गया है जिसका अध्यक्ष कलेक्टर है साथ ही विकासखंड स्तर के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है विकसित भारत के सुचारू संचालन के लिए शिक्षक हेमन्त कुमार साहू शासकीय कन्या उच्चतर माधमिक विधालय अभनपुर सेजेस अभनपुर हिन्दी माध्यम एवं शिक्षक बसंत दीवान शासकीय पुराव माध्यमिक शाला चेरिया को मंच संचालन के लिए उद्घोषक के रूप में ज़िम्मेदारी दिया गया है जिसका बेहतरीन कार्य निष्पादन के लिए विधायक इन्द्र कुमार साहू ने सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र के द्वारा सम्मान किया है शिक्षकों ने इस उपलब्धि के लिए मुख्यकार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र पांडेय एवं पीओ दयानंद देवांगन,दिनेश बिसेंन,प्रवीण सिन्हा ,बीआईओ अजय वर्मा ,बीआरसीसी बीआर बघेल ,सीएसी भोला राम साहू समेत विकसित भारत की पूरी टीम को धन्यवाद प्रेषित किए है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads