चम्पारण में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वावधान में त्रिदिवसीय सम्मेलन दिनांक 28जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

चम्पारण में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वावधान में त्रिदिवसीय सम्मेलन दिनांक 28जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित

चम्पारण में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वावधान में त्रिदिवसीय सम्मेलन दिनांक 28जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित 




नवापारा (राजिम)-

चम्पारण में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वावधान में त्रिदिवसीय सम्मेलन दिनांक 28जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित था | प्रथम दिवस आध्यत्म से आंतरिक शक्ति की पहचान द्वितीय दिवस नारी सशक्तिकरण-आंतरिक शक्ति का विकास एवं तृतीय दिवस सामाजिक समरसता सम्मेलन किया गया |

ज्ञातब्य है कि चम्पारण के सत्य साई प्रांगण में ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा आयोजित सम्मेलन में सुबह 8बजे से 9बजे तक तनाव मुक्त शिविर भी प्रतिदिन रहा | मुख्य वक्ता के रूप में बिलासपुर की ब्रह्म कुमारी राखी बहन थी,  व ब्रह्मानंद साहू तहसील साहू संघ अध्यक्ष,बुद्धेश्वर ध्रूव प्रदेश महासचिव ध्रूव गोंड़ समाज, वेदब्यास तारक उपाध्यक्ष छग धींवर समाज,संतोष यादव ठेठवार सभा रायपुर राज,गयाराम निषाद पांचपाली अध्यक्ष,मनराखन पटेल परिक्षेत्र अध्यक्ष अभनपुर, झडी़राम ध्रूव शिक्षक,शोभाराम साहू चम्पारण,टीकम चन्द साहू पूर्व सरपंच जौन्दी वक्ता के रूप में उपस्थित थे |

सम्मेलन में ब्रह्म कुमारी बिन्दूबहन गरियाबन्द,ब्रह्म कुमारी पूजा बहन पांडुका एवं चम्पारण की संचालिका ब्रह्म कुमारी शंकुतला बहन का विशेष योगदान रहा तथा ब्रह्म भोजन की भी ब्यवस्था थी |

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads