प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान के संस्थापक एवं परमपिता परमात्मा शिव के साकार माध्यम ब्रह्मा बाबा की 55 वीं पावन पुण्य दिवस ओम शांति भवन न्यू पलासिया इंदौर में मनाया - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान के संस्थापक एवं परमपिता परमात्मा शिव के साकार माध्यम ब्रह्मा बाबा की 55 वीं पावन पुण्य दिवस ओम शांति भवन न्यू पलासिया इंदौर में मनाया

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान के संस्थापक एवं परमपिता परमात्मा शिव के साकार माध्यम ब्रह्मा बाबा की 55 वीं पावन पुण्य दिवस ओम शांति भवन न्यू पलासिया इंदौर में मनाया 



 इंदौर 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान के संस्थापक एवं परमपिता परमात्मा शिव के साकार माध्यम ब्रह्मा बाबा की 55 वीं पावन पुण्य दिवस ओम शांति भवन न्यू पलासिया इंदौर में मनाया गया।

प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक सभी भाई बहनों ने योग तपस्या की मोन साधना की ।

तत्पश्चात राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आरती दीदी ने बताया कि  संस्था के संस्थापक दादा लेखराज जिन्हें हम सभी स्नेह से ब्रह्मा बाबा कहते थे, वे परमात्मा शिव के संदेश देने के साकारी माध्यम थे। 18 जनवरी 1969 को 93 साल की आयु में आपने सम्पूर्णता की स्थिति को प्राप्त कर बाबा अव्यक्त हो गये । लेकिन उन्होंने अपने जीवन में जो मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए जो कार्य किया है उसे अपनाकर लाखों लोग अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाते हुए राजयोग के पथ पर आगे बड़ते जा रहे हैं। राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आरती दीदी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एकमात्र सदस्य हैं जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से पिताश्री से मुलाकात कर आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त किया है।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट को सेवा निवृत्त जज बी डी राठी जी ने कहा पिताश्री बाबा कहते थे कि नारी ही एक दिन दुनिया के उद्धार ओर विश्व परिवर्तन के काम में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी ओर आज हम प्रत्यक्ष देख रहे हैं कि 6500 सेवा केन्द्र के माध्यम से ब्रह्माकुमारी बहने विश्व को श्रेष्ठ बनाने में अग्रसर है। भ्राता सुरेश गुप्ता ने कहा कि पवित्रता की शक्ति के द्वारा सतयुगी दुनिया बनाने का जो संकल्प बाबा ने लिया था वह शीघ्र ही पूरा होने वाला है। मांउट आबू में बने हुए शांति स्तंभ की प्रतिमूर्ति भी ओम शांति भवन परिसर में बनाई गई तथा पिताश्री से संबंधित चित्र प्रदर्शनी फोटो जो 80/85 साल‌ पुराने थे वे भी लगाये गये 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads