*देखे वीडियो --ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान में कैबिनेट मंत्री बहन संपतिया उइके जी ने नशा मुक्त भारत अभियान का किया शुभारंभ एवं कैबिनेट मंत्री बनने पर ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा किया गया अभिनन्दन कार्यक्रम सम्पन्न*
*देखे वीडियो ---ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान में कैबिनेट मंत्री बहन संपतिया उइके जी ने नशा मुक्त भारत अभियान का किया शुभारंभ एवं कैबिनेट मंत्री बनने पर ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा किया गया अभिनन्दन कार्यक्रम सम्पन्न*
देखे वीडियो....
मण्डला-
ब्रह्माकुमारीज संस्थान के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज़ मार्ग, बस स्टैंड के पीछे, स्थानीय सेवाकेंद्र "विश्व शांति भवन" में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कैबिनेट लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री बहन संपतिया उइके जी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रही। साथ में भाजपा जिला मंत्री बहन अनिता तिवारी जी, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मंजू कछवाहा जी, गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल भ्राता प्रो. डॉ. शरद नारायण खरे जी, , सरस्वती स्कूल के प्राचार्य भ्राता कमलेश अग्रहरि जी ,दंत चिकित्सक भ्राता डॉ. राहुल पमनानी एवं ब्रह्माकुमार भाई बहनों सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
माननीया बहन संपतिया उईके जी का कैबिनेट मंत्री बनने पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी के द्वारा अभिनंदन एवं स्वागत किया गया । इसके साथ मंचासीन अतिथियों का तिलक लगाकर, पुष्पगुच्छ देकर एवं बैज लगाकर स्वागत किया। दीप प्रज्वलित कर नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी, जो सभी के लिए उत्साह वर्धक रही।
ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने केबिनेट मंत्री जी का और सभी मंचासीन अतिथियों का शब्दगुच्छों से स्वागत किया।
कैबिनेट लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री बहन संपतिया उइके जी ने ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा लगातार समाज के हित में कार्य करने के लिए बहुत प्रशंसा की और कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा समाज हित के लिए विभिन कार्यक्रम किये जाते हैं। इसके साथ नशा मुक्त भारत अभियान के लिए शुभकामनाएं दीं।
और कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के कार्यों में सहयोगी रहूंगी।
बहन संपतिया उइके जी ने नशा मुक्त भारत अभियान में जाने वाले ब्रह्माकुमारी बहनों को कलश और भाइयों को झंडा देकर शुभकामनाएं दीं।
ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान पूरे भारत में नशा मुक्त भारत अभियान के विभिन्न कार्यक्रम कर रही है। इसी के तहत आज ब्रह्माकुमारीज़ मण्डला के द्वारा भी मण्डला जिले में नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत मण्डला जिले के विभिन्न गांवों, स्कूलों आदि स्थानों में विभिन्न कार्यक्रम कर सभी को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करेंगे।
भ्राता प्रो. डॉ. शरद नारायण खरे जी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान निकाला जा रहा है, जो समाज के लिए बहुत जरूरी है। इस अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं ।
भ्राता कमलेश अग्रहरि जी ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा चलाये जाने वाला नशा मुक्त भारत अभियान की बहुत सराहना की और कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा सिखाये जाने वाले राजयोग को सभी को सीखना चाहिए और राजयोग, नशा मुक्त भारत बनाने के लिए बहुत जरूरी है।
ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने नशा मुक्त भारत बनाने के लिए सभी को प्रतिज्ञा दिलाई कि सभी नशा मुक्त रहेंगे और दूसरों को भी नशा मुक्त रहने के लिए प्रेरित करेंगे।
ब्रह्माकुमारी ममता दीदी और ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने बहन संपतिया उइके जी सहित सभी मंचासीन अतिथियों को भी ईश्वरीय उपहार दिया ।