*रोज़गार दो न्याय दो अभियान का धरसींवा विधानसभा में हुआ पोस्टर विमोचन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*रोज़गार दो न्याय दो अभियान का धरसींवा विधानसभा में हुआ पोस्टर विमोचन*

 *रोज़गार दो न्याय दो अभियान का धरसींवा विधानसभा में हुआ पोस्टर विमोचन*



सुरेन्द्र जैन /धरसींवा 

युवा कांग्रेस अब रोज़गार दो न्याय दो अभियान पूरे देश में चलाने जा रही है आज धरसींवा विधानसभा अध्यक्ष अंकित वर्मा के नेतृत्व में  रोज़गार दो न्याय दो अभियान का पोस्टर विमोचन ब्लॉक मुख्यालय धरसींवा में किया गया युंका अध्यक्ष अंकित वर्मा ने बताया कि केंद्र की मोदी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोज़गार देने का वादा किया था लेकिन यह जुमला आज देश के युवा झेल रहे इसके ख़िलाफ़ देश के बेरोज़गार युवाओं की आवाज़ को बुलंद करने के उद्देश्य से अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को हक़ मिलने तक संघर्ष जारी रखना है रोज़गार से वंचित और पीड़ित युवाओं को एक नंबर में मिस्डकॉल एवं फ़ार्म भराकर युवा कांग्रेस द्वारा जोड़ा जाएगा एव सड़क पर उतरकर युवाओं के हक़ की लड़ाई की पूरी तैयारी है इस दौरान युवा कांग्रेस धरसींवा विधानसभा अध्यक्ष अंकित वर्मा 

कुरा नगरपंचायत अध्यक्ष ढालेन्द्र वर्मा, ज़िला महासचिव अनिरुद्ध वर्मा, ज़िला महासचिव मुकेश शर्मा , कौशल साहू ,सोहराब ख़ान , ओम यादव , मोहक बघेल , नागेश्वर साहू , नवीन वर्मा  कार्यकर्ता मौजूद रहे

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads