श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर मोरध्वज की प्रतिमा को दीपों से किया रौशन,दीपों की श्रृंखला से लिखा जय श्रीराम
श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर मोरध्वज की प्रतिमा को दीपों से किया रौशन,दीपों की श्रृंखला से लिखा जय श्रीराम
आरंग
नगर के सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन ने अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा दिवस को यादगार बनाने नगर के बस स्टैंड में स्थित राजा मोरध्वज की प्रतिमा को लाइट व सैकड़ो दीपों से रोशन किया। साथ ही भगवान श्री रामचंद्र जी की पूजा आराधना कर लोगों को हलुआ तथा पुड़ी का प्रसाद वितरण किया।साथ ही दीपों की श्रृंखला से जय श्रीराम लिख कर पूजा आराधना किया। वहीं नगर के विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर दीप प्रज्वलित किये। फाउंडेशन के सदस्यों का कहना है इस नगर को राजा मोरध्वज की नगरी के नाम से जाना जाता है। और वही अंधेरा रहे तो कोई भी पर्व अधूरा सा लगता है। इसलिए फाउंडेशन के सदस्यों ने प्रथम दिवस साफ सफाई कर द्वितीय दिवस चौराहे को सैकड़ों दीप प्रज्वलित कर रोशन करने का निर्णय लिया।जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है।इस अवसर पर बड़ी संख्या में रानी पद्मावती महिला संगठन की महिलाएं, फाउंडेशन के सदस्यों वह नगर वासियों की उपस्थिति रही।