नवापारा और राजिम में पूरा नगर सचमुच में दुल्हन की तरह से सजा हुआ है, हर मोहल्ले में भगवा ध्वज फहरा रहा है--शास्त्री जी
नवापारा और राजिम में पूरा नगर सचमुच में दुल्हन की तरह से सजा हुआ है, हर मोहल्ले में भगवा ध्वज फहरा रहा है--शास्त्री जी
नवापारा (राजिम),
त्रेता में जब 14 साल का बनवास काट कर जब श्रीराम अयोध्या लौटे थे तो सारी अयोध्या ने पलक पावड़े बिछाकर उनका स्वागत किया था और आज जब सदियां बीत जाने के बाद जब हमारे, हम सबके राम लला अपने भव्य, नव्य और दिव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ विराजमान हो रहे हैं तो पूरा हिंदुस्तान ही अयोध्या हो गया है, यह कहना है पण्डित ब्रह्मदत्त शास्त्री का, उन्होंने कहा कि काल चक्र की गति बड़ी निराली है, आज समूचे भारत वर्ष में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जितने भी भारत वंशी हैं वे सभी दिवाली मना रहे हैं, आज देश में बच्चों में, युवाओं में और बूढ़ों में जो उत्साह और उमंग छाई हुई है वह उन्हें एक लंबे संघर्ष, और लाखों लोगों के बलिदानों के बाद खुशी के रूप में मिली है, हमारी महानदी के दोनों किनारों पर बसे नवापारा और राजिम में पूरा नगर सचमुच में दुल्हन की तरह से सजा हुआ है, हर मोहल्ले में भगवा ध्वज फहरा रहा है,दोनों नगर भगवा मय राम मय हो गए हैं , हर मोहल्ले से रोज सुबह भजन गाती हुई टोलियां, प्रभात फेरी निकाल रही है, काली मंदिर से एक विशाल प्रभात फेरी 22 जनवरी सोमवार को निकाली जा रही है, 100 साल के होने जा रहे श्री राधा कृष्ण मन्दिर को तोरण और पताकाओ से सजाया गया है, यहां सूरज की पहली किरण से ही प्रसाद वितरण शुरू हो जाएगा, सुन्दर काण्ड का आयोजन भी रखा गया है, इसी तरह से नगर के हृदय स्थल गांधी चौक को भी चारों दिशाओं में स्वागत द्वारों और झालरों से सजा दिया गया है, भगवान श्री रामलला के फ्लेक्स और कट आउट लगाए गए हैं यहां पर सुबह सुन्दर काण्ड और शाम को भजन संध्या होगी साथ ही महा आरती और भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम भी रखा गया है, जिसमे सारे नगरवासी आमंत्रित हैं श्री रामजी की कृपा से राम राज्य आ रहा है और एक बार फिर हमारे देश का गौरव वापस लौट रहा है, इस बात को लेकर हर भारत वंशी प्रसन्न है