*गांव गांव गली गली हुई भगवामय,श्रीराम की भक्ति में डूबे भक्त,मंदिरों में विशेष आयोजन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*गांव गांव गली गली हुई भगवामय,श्रीराम की भक्ति में डूबे भक्त,मंदिरों में विशेष आयोजन*

 *गांव गांव गली गली हुई भगवामय,श्रीराम की भक्ति में डूबे भक्त,मंदिरों में विशेष आयोजन*



    सुरेन्द्र जैन /धरसीवा

  शाश्वत तीर्थ प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जन जन में इन दिनों भारी जोश है प्रभु श्रीराम की भक्ति में डूबे भक्त गांव गांव गली गली को भगवामय कर दिए हैं ग्रामीण अंचलों में इस दौरान विशेष धार्मिक आयोजन रखे गए हैं।

   सांकरा के महामाया मन्दिर हनुमान मंदिर सहित सभी मन्दिरों में प्रभु श्रीराम की भक्ति में दीप प्रज्वलित किये जायेंगे और विशेष धार्मिक आयोजन व प्रशाद वितरण होगा

   सांकरा के ही अटल चोक में बजरंग दल के कार्यकर्ता रंगोली सजायेंगे एवं बड़े स्क्रीन पर लाइव प्रसारण दिखाएंगे दीवावली की तरह उत्सव मनाने आतिशबाजी भी की जाएगी

   ग्राम पंचायत भैसमुड़ा मे सुबह 9 बजे कलश यात्रा प्रारम्भ होगा और पुरे गाँव मे भ्रमण करने के पश्चात दोपहर को रामचरित मानस का गायन होगा उसके बाद शाम  7 बजे भक्तों के लिए भंडारा होगा जिसमे समस्त ग्रामवासी भोजन का प्रसाद ग्रहण करेंगे 

   नगर पंचायत कूंरा मे है सुबह 8 बजे से चालु है हटरी चौक मे रामायण कलश यात्रा  होगी

  सांकरा में श्री राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा  के शुभ अवसर पर सुबह 10:30 बजे कलश यात्रा प्रारंभ होगी ग्राम विकास दुर्गौत्स्व समिति आज़ाद चौक साँकरा के तत्वाधान में पूजा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा संध्या काल 1100 दीप प्रज्वलित किये जायेंगे बजरंगदल साँकरा द्वारा अटल चौक मैं श्री राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा अयोध्या का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा और प्रसाद वितरण होगा बजरंग दल भी संध्या के समय 1100 दीप प्रज्वलित कर आतिशबाजी कर उत्सव मनाएंगे

वार्ड-16 स्थित शिव मंदिर रसबूढ़ा तालाब मे पूजा  एवं प्रशाद वितरण बाज़ार चौक हनुमान मंदिर मैं हवन पूजा प्रसाद वितरण एवं दीप प्रज्वलित किये जायेंगे


प्रभु श्री राम मंदिर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा पूजन महोत्सव में आप सहपरिवार सादर आमंत्रिम है।

 समीपी ग्राम मलौद में  इस मंगलमय क्षण में श्री सीता राम मंदिर में विभन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे प्रातः 8:00 बजे से हवन पुजन प्रारम्भ होगा प्रातः 10:00 बजे मानस गान दोप. 12:00 बजे महाआरती, भोग भण्डारा रामायण कथा हिरेश सिन्हा द्वारा शाम 3:00 बजे शोभायात्रा (संगीतमय ) रात्रि 8:00 बजे संध्या आरती की जाएगी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads