मौलिक कर्तव्य एवं कैरियर गाइडेंस कार्यशाला का हुआ आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

मौलिक कर्तव्य एवं कैरियर गाइडेंस कार्यशाला का हुआ आयोजन

 मौलिक कर्तव्य एवं कैरियर गाइडेंस कार्यशाला का हुआ आयोजन



आरंग

 सी जी कॉलेज आफ नर्सिंग रायपुर/बिलासपुर के तत्वाधान में मौलिक कर्तव्य एवं कैरियर गाइडेंस के लिए कार्यशाला का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया, जिसमें  फरफाउड, समोदा, गनोद, चपरिद, मंदिर हसौद, बनरसी, गुजरा, कोसरंगी एवं आरंग हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यार्थियों की सहभागिता रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक  एवं प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ भाजपा नवीन मार्कंडेय ने कहा कि हमें अपने मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए साथ ही उन्होंने नर्सिंग क्षेत्र में कैरियर को सेवा भाव एवम समर्पण का  पर्याय बताया उन्होंने दार्शनिक अंदाज में  कहा की हम अपने अधिकारों की बात तो करते हैं किंतु हमें अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटना चाहिए, वहीं मुख्य वक्ता प्रियंका कौशल ने संवैधानिक अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी,संचालन कर रही प्रशासनिक अधिकारी भारवि वैष्णव ने कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य संविधान के कर्तव्यों की जानकारी को विद्यार्थियों तक पहुंचाना एवं कक्षा 12वीं के बाद विद्यार्थी अपने सही करियर का चयन कर उत्तरोत्तर  प्रगति की ओर अग्रसर हो सके  ताकि प्रदेश और देश का नाम रोशन करें साथ ही उन्होंने जानकारी दी की नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए 2 महीने निशुल्क कोचिंग की भी व्यवस्था सीजी कालेज आफ नर्सिंग रायपुर/ बिलासपुर द्वारा दी जाती  है। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी कुर्रे , कॉलेज प्राचार्य पुष्पेंद्र कर्ष व गर्ल्स प्राचार्य सरोजिनी केरकेट्टा ने भी विविध उदाहरण के द्वारा बच्चों को मोटिवेट किया तथा प्रत्येक विद्यार्थी व शिक्षको को संविधान की उद्देशिका( पोस्टर साइज) एवं शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह के द्वारा सम्मानित किया गया एवम कार्यक्रम में शिक्षक गण अरविंद वैष्णव, विजेंद्र सोनी, व कमल किशोर ठाकुर, पुष्पा सोनकला, प्रीति अग्रवाल, जयशंख, अर्पणा तिवारी, नागेश्वरी वर्मा, माधवी साहू, रूपा ध्रुव, हेमंत साहू, नरेंद्र कुमार देवहरे, विष्णु वर्मा, घनश्याम घृतलहरे आदि एवं  बड़ी संख्या में विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads