आंचलिक खबरे
आँचलिक खबरे
*संकल्प सेवा संस्थान में महावीर जैन पाठशाला की शिक्षिकाओं ने किया ध्वजारोहण*
मंगलवार, 30 जनवरी 2024
Edit
*संकल्प सेवा संस्थान में महावीर जैन पाठशाला की शिक्षिकाओं ने किया ध्वजारोहण*
नवापारा (राजिम)
समीपवर्ती ग्राम नवागांव बुढेनी में स्थित आनंद धाम में संचालित दिव्यांग जनों की संस्था संकल्प सेवा संस्थान में श्री महावीर जैन पाठशाला नवापारा की शिक्षिकाओं द्वारा गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। दिव्यांग जनों के बीच गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।ध्वजारोहण के इस पावन अवसर पर महावीर जैन पाठशाला की निवेदिता पहाड़िया, सुनंदा जैन, मोनिका गंगवाल सुरेखा गदिया, नंदिता जैन, अंजली पहाड़िया, ममता जैन ज्योति जैन व संकल्प सेवा संस्थान की सुनीता साहू ,सारिका साहू, निधि पठारी ,आयशा देवांगन के साथ ही संकल्प सेवा संस्थान के मूकबधिर,दृष्टिहीन व पराश्रित दिव्यांग बच्चों सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Previous article
Next article