विधानसभा निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य के लिए पूरी टीम का हुआ सम्मान आरंग
विधानसभा निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य के लिए पूरी टीम का हुआ सम्मान
आरंग
बीते विधानसभा चुनाव 2023 मैं उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य व स्वीप जागरूकता के लिए पूरे आरंग की निर्वाचन टीम रिटर्निंग ऑफिसर डॉ अतुल विश्वकर्मा एवं स्वीप नोडल अधिकारी शिक्षक गण अरविंद कुमार वैष्णव, महेंद्र कुमार पटेल, सीमा भांडेकर एवम कंट्रोल रूम प्रभारी राकेश साहू,भूषण जलक्षत्रि को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय रायपुर सेमिनार हॉल में कमिश्नर संजय अलंग की उपस्थिति में रायपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर स्वीप जागरूकता गतिविधियों की प्रशंसा की। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर गजेंद्र सिंह ठाकुर, स्वीप सहायक नोडल अधिकारी डा कामिनी बावनकर एवं डा चुन्नीलाल शर्मा आदि की भी उपस्थित रही ।
साथ ही वर्तमान में आरंग एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा को भी निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया।