निजी कचना धुरुवा महाविद्यालय की वार्षिक स्नेह सम्मेलन 03 फरवरी को ____ - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

निजी कचना धुरुवा महाविद्यालय की वार्षिक स्नेह सम्मेलन 03 फरवरी को ____

 निजी कचना धुरुवा महाविद्यालय की वार्षिक स्नेह सम्मेलन 03 फरवरी को ____



तेजस्वी /छुरा

 नगर स्थित निजी कचना धुरुवा महाविद्यालय  मे 18वाँ वार्षिक स्नेह सम्मेलन समारोह का आयोजन 03फरवरी 2024दिन शनिवार को प्रात: 11:00 बजे से किया जा रहा है।छत्रसंघ के तत्वाधान मे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथी जिला पंचायत सदस्य द्वय चंद्रशेखर साहू एवं श्रीमती केशरी ध्रुव होगी।वही नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चन्द्रकार,उपाध्यक्ष रिन्कू(दिनेश सचदेव), भाजपा मंडल छुरा व पौन्डुका अध्यक्ष पीलू राम यादव एवं संदीप पांडेय,पार्षद हरीश यादव, केदार ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत खरखरा,जनपद सदस्य नीलकंठ सिह ठाकुर, एवं प्रेशक्लब अध्यक्ष कूलेश्वार सिंहा की विशेष आतिथ्य मे शुभारंभ होगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा समाज सेवी ब्रह्मानंद साहू करेंगे।उक्त जानकारी प्राचार्य डा डी के साहू ने देते हुए महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं व पालक गणो के उपस्तिथि की अपील की है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads