जायसवाल निको इंडस्ट्रीज ने कैरियर गाइडेंस एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को किये पुरस्कार वितरित
जायसवाल निको इंडस्ट्रीज ने कैरियर गाइडेंस एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को किये पुरस्कार वितरित
सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा
औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा, सांकरा स्थित जायसवाल निको इंडस्ट्रीज द्वारा कैरियर गाइडेंस एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किये औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में स्थित सबसे बड़े उद्योग निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा ग्राम सांकरा के शासकीय प्राथमिक एवं हाईस्कूल में गत वर्ष का परीक्षा जिसमें प्राथमिक विद्यालय से लेकर हाई स्कूल तक अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय विकास समिति अध्यक्ष एवं सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद शर्मा, पूर्व अध्यक्ष नोहर वर्मा, पंच, समस्त शिक्षक एवं जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड प्रबंधन के मानव संसाधन विभाग के अधिकारी,विद्यार्थी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
*स्थानीय पत्रकार ने प्रस्तुत की त्वरित रचना*
कार्यक्रम के दौरान ही मां सरस्वती से बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना ओर निको प्लांट से शिक्षकों की मांग करते हुए स्थानीय पत्रकार सुरेन्द्र जैन ने त्वरित रचना बनाई जिसे उन्होंने मंच से जब प्रस्तुत किया तो बच्चो ने प्रसन्न होकर तालियों की गड़गड़ाहट से सम्मान किया सुरेन्द्र जैन द्वारा रचित त्वरित रचना के अंश-
हे विद्या ज्ञान की देवी,
कृपा बच्चो पे कर दीजै।
हों शिक्षित अपने बच्चे ये,
भविष्य उज्ज्वल बना दीजै।।
भविष्य ऐंसा हो दुनिया मे,
रोशन नाम करा दीजै।
हे विद्या ज्ञान की देवी,
कृपा बच्चो पे कर दीजै।।
यही तो भाग्य भारत का,
भाग्य इनका बना दीजै।
न शिक्षक की कमी होवे,
निको शिक्षक बढ़ा दीजै।।
दृर रहना नशे से तुम
बच्चों सौगंध उठा लीजै।
हे विद्या ज्ञान की देवी,
कृपा बच्चो पे कर दीजै।।
सुरेन्द्र जैन की इस त्वरित रचना की सभी ने सराहना की