सिक्स लाइन किनारे अवैध प्लाटिंग ग्राम पंचायत भी हलाकान,करेंगे शिकायत - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

सिक्स लाइन किनारे अवैध प्लाटिंग ग्राम पंचायत भी हलाकान,करेंगे शिकायत

 सिक्स लाइन किनारे अवैध प्लाटिंग ग्राम पंचायत भी हलाकान,करेंगे शिकायत



  सुरेन्द्र जैन /धरसीवा रायपुर

 क्षेत्र में जहां देखो वहीं अवैध प्लाटिंग का धंधा जोरो पर है वहीं अवैध प्लाटिंग में हरे भरे पेड़ भी सिक्स लाइन किनारे काटे जा रहे ग्राम पंचायत भी अवैध प्लाटिंग से हलाकान है ।

    सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन में धरसीवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप सिक्स लाइन के किनारे अवैध प्लाटिंग पर गत दिवस तहसीलदार वावुलल कुर्रे की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया गया लेकिन इस अवैध प्लाटिंग में वन डिपो की नाक के नीचे कितने हरे भरे पेड़ काटे गए किनकी अनुमति से काटे गए ये समझ से परे है

    *ग्राम पंचायत भी हलाकान*

मुख्ययालय धरसीवा में तो अवैध प्लाटिंग से ग्राम पंचायत तक हलाकान है वार्ड 1 परसतराई के समीप अवैध प्लाटिंग हुई कुछ मकान भी बन गए प्लाटिंग करने वाले ने न सड़क बनाई न बिजली पानी की सुविधा दी मकान मालिक इन सुविधाओं को ग्राम पंचायत पहुचते हैं बारिश में पानी मकानों के आसपास तक भर जाता है 

   उप सरपंच साहिल खान ने बताया कि अवैध प्लाटिंग वाले अवैध प्लाटिंग कर प्लाट बेच देते हैं डायवर्सन कराते नहीं ओर खरीदने वाले ग्राम पंचायत में सुविधाओं और एनओसी के लिए चक्कर काटते हैं 

    अवैध प्लाटिंग को लेकर वह कलेक्टर रायपुर को ज्ञापन सौपकर इस पर प्रभावी कार्यवाही की मांग करेंगे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads