वक्ता मंच की सरस काव्य गोष्ठी संपन्न
वक्ता मंच की सरस काव्य गोष्ठी संपन्न
रायपुर
प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था " वक्ता मंच " द्वारा रविवार 28 जनवरी को रायपुर के वृंदावन सभागृह मे मासिक काव्य गोष्ठी संपन्न हुई l आज के आयोजन की मुख्य अतिथि डॉ भारती अग्रवाल थी l अध्यक्षता डॉ सीमा श्रीवास्तव ने की l विशिष्ट अतिथि की आसंदी को वरिष्ठ समाज सेविका कमलेश चावला एवं पूर्नेश डडसेना ने सुशोभित किया l काव्य गोष्ठी का प्रभावी संचालन वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू द्वारा किया गया l काव्य गोष्ठी के दौरान हिंदी व छत्तीसगढ़ी के उभरते मंचीय युवा कवि राजू छत्तिसगढ़िया के जन्मदिन को उत्सवित किया गया l इसके अलावा कवि प्यारेलाल साहू की गीत गजल व मुक्तक पर आधारित नई पुस्तक" प्यारे" का विमोचन भी किया गया l आज इस अवसर पर पुरुषोत्तम पटेल, गंगा शरण पासी,प्यारेलाल साहू, सौरभ साहू, मधु तिवारी, अनिल श्रीवास्तव 'ज़ाहिद', सुरेंद्र रावल, संजय कुमार मैथिल, राजा राम रसिक,ज्योति शुक्ला, जितेंद्र वर्मा ' वैद्य',तारामती ओझा, बी बी पी मोदी, देव मानिकपुरी, मन्नूलाल यदु, राहुल साहू, मोहम्मद हुसैन, किशन तांडी, घासीराम रात्रे, यशवंत यदु 'यश', नरेंद्र कुमार साहू'पार्थ', निवेदिता वर्मा 'मेघा', तुलेश्वरी धुरंधर, मीना भारद्वाज, अफसान अली, नवेद रज़ा दुर्गवी, अज़हर अली, लोकनाथ साहू, मिनेश कुमार साहू, शोभा मोहन श्रीवास्तव एवं मोहन श्रीवास्तव ने काव्य पाठ कर समाँ बांध दिया l अन्त में मंचस्थ अतिथियों द्वारा उदबोधन एवं काव्य पाठ संपन्न हुआ l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि अगले रविवार 4 फरवरी को प्रात:9.30 बजे वक्ता मंच का वार्षिक समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें संस्था की समाज सापेक्ष गतिविधियों के विस्तार की नई रूपरेखा तैयार की जायेगी l