*जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में शिक्षक संघ ने रखी शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगे।*
*जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में शिक्षक संघ ने रखी शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगे।*
*कलेक्टर महोदय ने मांगी तीन माह के अंदर सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की सूची मांगी।*
*आगामी 4 मार्च को कलेक्टर महोदय लेंगे पुनः समीक्षा बैठक।*
आरंग
*रायपुर कलेक्टर के उपस्थिति में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक रेड क्रास भवन के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें समस्त कर्मचारी संगठनों से चर्चा उपरांत आगामी 4मार्च को कृत कार्यवाही की समीक्षा हेतु पुनः परामर्शदात्री समिति की बैठक रखने की बात कही।*
*उक्त बैठक में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की ओर से उपस्थित संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा, जिलाध्यक्ष सुनील नायक एवं धरसीवां विकास खंड अध्यक्ष अवध राम वर्मा ने संगठन की ओर से शिक्षा एवं शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांग जिसमें सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को उनके सेवानिवृत्ति तिथि को ही समस्त देय स्वतत्वों की अदायगी किए जाने हेतु समस्त आहरण अधिकारियों को निर्देश पत्र जारी किए जाने के साथ ही लंबित प्रकरणों के लिए निवारण शिविर का आयोजन किए जाने की मांग की जिस पर कलेक्टर महोदय ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आगामी तीन माह की अवधि में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की सूची बनाने हेतु निर्देशित किए। विधान सभा निर्वाचन 2023 चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों की लंबित मानदेय भुगतान यथाशीघ्र किया जाने की मांग पर जिन कर्मचारियों को अब तक भुगतान नही हो पाएं है उनको एक सप्ताह के अंदर भुगतान करने हेतु निर्देश दिए। शिक्षकों से निर्वाचन एवं आपदा प्रबन्धन को छोड़कर अन्य गैर शिक्षकीय कार्य न लिया जाने, शिक्षक संवर्ग की समस्त प्रकार की पदोन्नति शीघ्र जारी किया जाने, सहायक शिक्षक (एल बी) की वेतन विसंगति यथाशीघ्र दूर किया जाने, समयमान वेतनमान, HRA एवं सातवें वेतनमान की एरियर्स भुगतना आदेश शीघ्र जारी किया जाने, अनुकम्पा नियुक्ति में योग्यता के आधार पर तृतीय श्रेणी में किया जाने की मांग छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की ओर से प्रमुखता से रखी गयी।*
*माननीय कलेक्टर महोदय ने समस्त कर्मचारी संगठनों से चर्चा उपरांत उक्त मांग पत्र लेते हुए संकलित समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र किए जाने हेतु संगठन को अश्वस्त करते हुए आगामी 4 मार्च को पुनः समीक्षा बैठक आयोजित करने का अश्वासन दिया।*