JCCJ के अध्यक्ष अमित जोगी ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ में चढ़ा सियासी पारा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

JCCJ के अध्यक्ष अमित जोगी ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ में चढ़ा सियासी पारा

JCCJ के अध्यक्ष अमित जोगी ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ में चढ़ा सियासी पारा



दिल्ली 

दिल्ली में अमित जोगी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. अमित जोगी को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हार मिली है.

 जेसीसीजे के अध्यक्ष अमित जोगी ने दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय सहकारिता और गृहमंत्री  अमित शाह से मुलाकात की है. इसके बाद छतीसगढ़ की सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. बताया जा रहा है कि जेसीसीजे का बीजेपी में विलय हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के ज्यादातर नेता भाजपा के साथ जाने में सहमत हैं. मुलाकात की तस्वीर अमित जोगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर की है.

बता दें कि हाल ही में हुए 2023 विधानसभा चुनाव में अमित जोगी की पार्टी जेसीसीजे को नुकसान हुआ है. विधानसभा चुनाव में जेसीसीजे के खाते में एक भी सीट नहीं आई. 2018 विधानसभा चुनाव में जेसीसीजे को 5 सीटें मिली थीं. लेकिन इस चुनाव में उन सीटों को भी जेसीसीजे नहीं बचा सकी. हाल में हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद जेसीसीजे के भविष्य पर मंथन जारी है.

विधानसभा चुनाव में अमित जोगी के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बना हुआ था. लेकिन आखिरकार उन्होंने चुनाव लड़ने का एलान कर दिया. वो पाटन सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे. हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 

अमित जोगी छत्तीसगढ़ के पहले सीएम अजीत जोगी के बेटे हैं. अजीत जोगी की गिनती छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेताओं में होती थी. वो अपने पिता की विरासत संभाल रहे हैं लेकिन चुनावी राजनीति में वो कोई 'बड़ा सफलता' पाने में नाकाम रहे हैं. अब लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह से अमित जोगी की मुलाकात ने सियासी अटकलों को हवा दे दी है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads