आँचलिक खबरें
आंचलिक खबर
*बालाजी पुरम कालोनी मे नए समिति का गठन जनक राजू साहू बने अध्यक्ष*
सोमवार, 22 जनवरी 2024
Edit
*बालाजी पुरम कालोनी मे नए समिति का गठन जनक राजू साहू बने अध्यक्ष*
आरंग
नगर के वार्ड क्रमांक 15 स्थित बालाजीपुरम कॉलोनी स्टेशन रोड आरंग में दिनाक 21 जनवरी 2024 को समिति का बैठक माता चंडी मन्दिर मे आयोजित किया किया गया l नए चण्डी माता समिति का गठन हुआ जिसमें अध्यक्ष जनक लाल साहू (राजू) , उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, सचिन लोचन साहू, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सिवाना एवं संरक्षक के रूप में विनोद कुमार गुप्ता, संतोष हरदाहे, शिवकुमार साहू, नरसिंह चंद्राकर, भारत चंद्राकर, पिंटू कुर्रे, मोहम्मद वकील गोरी, गिरधर साहू इंद्रकुमार साहू को बनाया गया इस दौरान सभी पदाधिकारियो को सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया इस दौरान कालोनी के गणमान्यजन उपस्थिति थे...
Previous article
Next article