विकास खंड स्तरीय राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में झूम उठे सकरी ग्रामवासी,रामचरित मानस मंडली हुवे पुरुस्कृत - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

विकास खंड स्तरीय राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में झूम उठे सकरी ग्रामवासी,रामचरित मानस मंडली हुवे पुरुस्कृत

 विकास खंड स्तरीय राम लला प्राण प्रतिष्ठा  समारोह में झूम उठे सकरी ग्रामवासी,रामचरित मानस मंडली हुवे पुरुस्कृत



आरंग

समीपस्थ ग्राम सकरी(कोरासी) में विकासखंड स्तरीय राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह एसडीएम राजस्व पुष्पेंद्र शर्मा एवम जनपद पंचायत आरंग मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सिंह लहरे के संयुक्त निर्देशन में गरिमामय व हर्षोल्लास  से सम्पन्न हुआ एवम श्री राम मंदिर अयोध्या के प्रोग्राम का लाइव प्रसारित किया गया। जैसे ही श्री रामलला अवध मंदिर में प्रतिष्ठित हुए इधर ग्रामवासी जयश्रीराम ,जयहनुमान के जयकारे के साथ झूमने लगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने सबको प्रेरित करते हुए कहा कि राम लला जन जन के नायक है और हमें प्रभु श्रीराम के आदर्शो एवम संस्कारों को जीवन में उतारना चाहिए एवं उन्होंने  प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे उनके दृढ़ संकल्प एवं जन-जन के विकास की बात कही।  कार्यक्रम में चार रामचरित मानस मंडलियों ने रामकथा व मानस गान प्रस्तुत किया तथा प्रत्येक मानस मंडली को  सम्मानित किया गया  एवं दर्शक श्रोता गण  प्रभु श्रीराम के चरित प्रसंगों के गुणानुवाद का आनंद लेते हुवे भावविभोर होते रहे, अतिथियों ने ग्राम स्थित राम मंदिर में भावभीनी पूजा अर्चना भी की। अंत मे प्रसाद वितरण के साथ आतिशबाजी भी की गई। 

इस अवसर पर अतिथियों में पूर्व विधायक संजय ढीढ़ी, वरिष्ठ भाजपा नेता जैसे श्याम नारंग, के के भारद्वाज, डॉ संदीप जैन, संजय चंद्राकर, सभापति जनपद क्रमशः गोविंद साहू,अनिल सोनवानी,युवाशक्ति प्रमुख विनोद साहू,जिला पंचायत सदस्य अनीता थान सिंह व केसरी मोहन,भाजपमंडल  अध्यक्ष नंद कुमार साहू,पिलाराम,दिलीप कुमार,राधेश्वरी देवांगन,दुर्गा बाई,तिलक साहू,सरपंच नारायण प्रसाद साहू,उप सरपंच भूपेंद्र साहू सचिव सियाराम साहू,रोजगार सहायक गण सुरेश साहू, उषा कुर्रे, सुखवंतीन यादव,परमेश्वर सिन्हा,सविता टंडन,कलेश्वरी साहू,संतोष बंजारे, रुपा साहू, शीत बसंत यादव,धनेश्वरी देवांगन, उमा धीवर,राजेश्वरी देवांगन, छीटा साहू,इंद्र साहू,बाबूलाल यादव,ईश्वरी धीवर,बसंत बंजारे,मोहन बाई जांगड़े आदि एवम तहसीलदार राममूर्ति दीवान,नायब तहसीलदार गण एन एस पिस्दा व सृजल साहू,उद्घोषक शिक्षक अरविंद कुमार वैष्णव, पीओ अनिल चंद्राकर ,पटवारी गण ,महिला समूह व आसपास के गावों के भी ग्रामीण जनो की अच्छी खासी उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads