थनौद 211सीआरपीएफ० जवानो को कराया प्रणायाम और आसन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

थनौद 211सीआरपीएफ० जवानो को कराया प्रणायाम और आसन

थनौद 211सीआरपीएफ० जवानो को कराया प्रणायाम और आसन




अभनपुर/नवा रायपुर 

गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशानुसार सीआरपीएफ 211 बटालियन मुख्यालय कैंप परिसर में द आर्ट आफ लिविगं फाउंडेशन (बंगलौर) की तरफ से छह दिवसीय स्टेश मैनेजमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम दिनांक 25/02/24 को श्री संजीव रंजन, कमाडेंट 211बटालियन, श्री नीरज कुमार, उप कमाडेंट, श्री संजीव कुमार भोई (सूबेदारमेजर) की उपस्थिति मे शुभारम्भ किया गया। इस कार्यशाला को दिनांक25/02/24 से 01/03/24 तक प्रत्येक दिन सुबह समय 06.30 बजे से 09.30 बजे तक चलाया जाना है।  इस कार्यकम मे 70 कार्मिको ने अपनी भागीदारी दी, जो कि अगले छह दिनों तक इस कार्यशाला मे उपस्थित रहेगें। इस कार्यक्रम मे यहां आये अध्यापकों की ओर से योग,प्राणायाम, आसन, व्यायाम आदि का अभ्यास करवाया गया। कमाण्डेंट श्री संजीव रंजन ने आर्ट आफ लिविंग फाउडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उदेदश्य सभी को शारिरीक तथा मानसिक रूप से मजबूत बनाना है। इस कार्यशाला के द्वारा, जवानों को तनाव से मुक्ति दिलाना, शरीर मे उर्जा और मन को शांत रखने के बारे मे बताया जायेगा।  कार्यकम मे आर्ट आफ लिविंग फाउंडेशन की तरफ से श्री हरजीत सिंह एवं श्री तामेश्वर साहू जो इस कार्यशाला को अगले छह दिनो तक संचालन करेंगे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads