आंचलिक खबरे
मैनपाट महोत्सव के दौरान परफॉर्मेंस का इंतजार कर रहे लोकल कलाकारों का हुआ अपमान, ऑर्गेनाइजर ने बेइज्जत कर स्टेज से उतारा
रविवार, 25 फ़रवरी 2024
Edit
मैनपाट महोत्सव के दौरान परफॉर्मेंस का इंतजार कर रहे लोकल कलाकारों का हुआ अपमान, ऑर्गेनाइजर ने बेइज्जत कर स्टेज से उतारा
मैनपाट महोत्सव
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट में आयोजित होने वाले मैनपाट महोत्सव में लोकल आर्टिस्ट टीम की बेइज्जती की गई है। अपने मिले टाइम स्लॉट में परफॉर्मेंस देने का इंतजार कर रही टीम को बेइज्जत कर स्टेज से उतार दिया गया। वहीं, आयोजको ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि समय कम होने के चलते बाद में परफॉर्म करने को कहा।
सरगुजा
जिले के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट महोत्सव का कल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुभारंभ किया। वहीं, बॉलीवुड के जाने-माने कलाकारों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवि और स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति से लोगों का मनमोह लिया। लोगों ने भी कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। इसी दौरान मंच के पीछे स्थानीय कलाकार की टीम बबीता विश्वास व प्रदीप विश्वास की टीम अचानक से रोने लगी। उन्हें रोता हुआ देखा जब मीडिया ने उनसे उनकी परेशानी के बारे में जाना तो सुनकर बड़ा ही अचरज हुआ।
दरअसल, बबीता विश्वास का यह आरोप है कि उन्हें जिला प्रशासन सरगुजा ने कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए बुलाया गया था। कार्यक्रम के दौरान फिक्स किए गए स्लॉट के समय सीमा पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए पूरी टीम मंच के पास 2 घंटे तक खड़ी थी। कार्यक्रम में विलंब के चलते बबीता विश्वास की टीम के साथ ना भूलने वाला वाकया हो गया।
कलाकार टीम को किया बेइज्जत
स्थानीय आयोजन समिति के द्वारा समय सीमा को काटकर 5 मिनट के लिए प्रस्तुति देने कहा गया। उनके इस बात पर बबीता विश्वास ने रिक्वेस्ट की कि हमारी पूरी टीम आई है। यहां सरगुजा संभाग ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ से यहां पर लोग उन्हें सुनने और देखने आए हैं। हम अपनी पूरी प्रस्तुति देकर ही जाएंगे। मगर जिला प्रशासन ने उन्हें और उनकी टीम को मंच से बेइज्जत कर उतार दिया गया।
Previous article
Next article