अभनपुर क्षेत्र मे लगातार मुरम माफिया सक्रिय, पंचायत जनप्रतिनिधियों से मिलीभगत कर सौंदर्ययिकरण के नाम पर जहाँ तहा अवैध मुरम खनन व परिवहन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

अभनपुर क्षेत्र मे लगातार मुरम माफिया सक्रिय, पंचायत जनप्रतिनिधियों से मिलीभगत कर सौंदर्ययिकरण के नाम पर जहाँ तहा अवैध मुरम खनन व परिवहन

 अभनपुर क्षेत्र मे लगातार मुरम माफिया सक्रिय, पंचायत जनप्रतिनिधियों से मिलीभगत कर सौंदर्ययिकरण के नाम पर जहाँ तहा अवैध मुरम खनन व परिवहन



अभनपुर

रायपुर खनिज विभाग की उदासीनता व आपसी तालमेल साथ हीं कार्यवाही नहीं करने से क्षेत्र मे लगातार मुरम माफिया का गढ़ सा बन गया हैं जो अभनपुर ब्लाक मुख्यालय के समीप गाँवो मे पंचायत प्रतिनिधियों से आपसी तालमेल कर सौर्दयीकरण के नाम पर नियम विरुद्ध मुरम खुदाई लगातार जारी हैं पर इसकी सुचना खनिज विभाग के अधिकारियो गोलघाटे औऱ खनिज निरीक्षक को ब्बि होने के बाद भी मौका स्थल मे नहीं पहुंचते औऱ न हीं कोई कार्यवाही करते हैं जिसके चलते क्षेत्र मर बड़े पैमाने पर मुरम माफियों द्वारा दिन रात, चाबीसे घंटे जहाँ पाए वहा से मुरम निकासी किये जा रहे हैं।




आपको बता दे कि समीप ग्राम खोला के चारागाह स्थल, बड़े बांध को भी नहीं बक्शा औऱ करोड़ो रूपये का रायल्टी बतौर मिलने वाली राशि को अधिकारियो द्वारा मिलीभगत कर डकार दिये। मुरम माफिया ग्राम गिरोला,बड़े उरला, नेताजी कालेज समीप, ठेलकाबाधा,जहाँ तहा मुरम निकासी कर शासकीय खजाने मे मिलने वाली रायल्टी बतौर राशि को चोरी किये जा रहे हैं औऱ खनिज विभाग मे पदस्थ अधिकारियो द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किये गये हैं जिसकी लिखत शिकायत जागरूक लोगो द्वारा उच्च अधिकारियो औऱ मंत्री छग शासन को देकर अवगत करा दिया हैं, अब देखना हैं कि आखिर कब क्या कार्यवाही करते हैं...??

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads