*अंधविश्वास हटाने जोन स्तर पर सेजेस राजिम की छात्राओं ने प्रस्तुत किया विज्ञान नाटिका*
*अंधविश्वास हटाने जोन स्तर पर सेजेस राजिम की छात्राओं ने प्रस्तुत किया विज्ञान नाटिका*
राजिम
एससीईआरटी रायपुर द्वारा संचालित राज्य स्तर विज्ञान प्रदर्शनी/पश्चिम भारत विज्ञान मेला/विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता के अंतर्गत जोन स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन सीटीई रायपुर में किया गया जिसमें गरियाबंद जिले से सेजेस राजिम के छात्र छात्राओं ने मॉडल एवं विज्ञान नाटिका का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एससीईआरटी और राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा किया गया तथा विशेष अतिथि के रूप में प्राचार्य सीटीई, विज्ञान प्रभारी एससीईआरटी उपस्थित रहे।
मार्गदर्शक शिक्षिका समीक्षा गायकवाड़ ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें स्वामी आत्मानंद राजिम से तीन विज्ञान माॅडल तथा एक विज्ञान नाटिका प्रस्तुत की गई। विज्ञान नाटिका मुख्य कथानक 'मानव जाति कल्याण के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी' उप कथानक 'समाज में अंधविश्वास' थीम पर ' टोनही - बाबा और सच ' नाटिका आठ छात्र- छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई। बालिकाओं ने अभिनय के साथ साथ अंधविश्वास के पीछे छिपे विज्ञान और रासायनिक क्रियाओं का भी प्रदर्शन किया जिसे निर्णायकों और दर्शकों द्वारा काफी सराहना मिली तथा उत्कृष्ट तीन विज्ञान नाटिका में स्थान प्राप्त हुआ।
विज्ञान माॅडल प्रदर्शनी में कक्षा आठवीं के अनुष्का गुप्ता देवप्रिया साहू , देवव्रत सोनकर , कमलनयन साहू , कक्षा नवमी से दीक्षा तारक , मोनिका साहू तथा विज्ञान नाटिका में मोनिका देवांगन , भूमिका सोनकर, दीक्षा तारक ,माही सोनी, लक्ष्मी वर्मा ,लक्ष्मण पटेल, ऋषभ सेन, रूपेश देवांगन ने भाग लिया।
जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद द्वारा विद्यार्थियों को बधाई देते हुए जीवन में वैज्ञानिक दृष्टि, तर्कपूर्ण चिंतन जैसे गुणों को अपनाने की बात कही । डीएमसी खेलसिंग नायक ने बालिका शिक्षा और अंधविश्वास जैसी कुरीतियों के प्रति जागरूकता को विद्यार्थी जीवन का महत्वपूर्ण अंग बताया। विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार एक्का ने मार्गदर्शन शिक्षिका और छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आगे भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने और उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया। जोन स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन हेतु जिला नोडल विज्ञान ज्ञानेंद्र शर्मा , वरिष्ठ व्याख्याता बी. एल. ध्रुव , आर. के यादव, एम. के चंदन, एम. एल. सेन, सागर शर्मा , संतोष सूर्यवंशी, गोपाल देवांगन, विक्रम सिंह ठाकुर, सुभाष शर्मा,मधु गुप्ता, शिखा महाड़िक, अंजू मार्कण्डे ,अंगेश गेंग्ले, कैलाश साहू,नीता यादव,पुणेश्वर बाघमार, सरिता साहू, नारायण साहू , साक्षी जपे, प्रणिति चंद्राकर, योगिता देवांगन, जितेन्द्र साहू,साक्षी चंद्राकर, उपासना भगत, पिंकी तारक, जमील अहमद ने शुभकामनाएँ प्रेषित की।