*मंदिर हसौद के प्राथमिक शाला में किया गया न्योता भोज का आयोजन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*मंदिर हसौद के प्राथमिक शाला में किया गया न्योता भोज का आयोजन*

 *मंदिर हसौद के प्राथमिक शाला में किया गया न्योता भोज का आयोजन*



आरंग 

नगर पालिका मंदिर हसौद के शासकीय प्राथमिक शाला में शाला प्रबंधन समिति एवं पालकों के संयुक्त सहयोग से पूर्ण न्योता भोज का आयोजन किया गया।

शाला में आयोजित पूर्ण न्योता भोज के अवसर पर उपस्थित नोडल प्राचार्य श्री ए.आर.कन्नौजे, प्रधान पाठक पुराणिक राम साहू, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, पालकगण, शाला में मध्यान्ह भोजन संचालन करने वाली समिति जागृति महिला स्व सहायता समूह के सदस्य गण सहित शाला में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं के गरिमामयी उपस्थिति में सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर अन्नदात्री देवी माँ अन्नपूर्णा को भोग लगाने के उपरांत भोजन मंत्र के साथ ही शाला में अध्ययनरत कुल 193 छात्र/ छात्राओं के साथ ही उपस्थित अतिथिगणों को न्योता भोज परोसा गया। जिसमें चांवल, दाल, सब्जी, टमाटर चटनी, सलाद पापड़ के साथ ही फल के रूप में संतरा दिया गया। इस न्योता भोज में देवानंद वर्मा, चन्द्रशेखर वर्मा, दीपक राणा, मंथिर बघेल, मध्यान्ह भोजन समूह सहित शिक्षक/शिक्षिकाओं का सक्रिय सहयोग रहा। 

भोज कार्यक्रम के प्रारंभ में नोडल प्राचार्य श्री ए.आर.कन्नौज ने इस पुनीत कार्य न्योता भोज के आयोजन हेतु समिति के सदस्य, पलकों सहित शाला के समस्त शिक्षकों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रंजीता शर्मा एवं आभार प्रदर्शन शाला के प्रधान पाठक पुरानिक राम साहू जी के द्वारा किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads