निमोरा में जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

निमोरा में जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

 निमोरा में जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन


   

अभनपुर 

 पूर्व माध्यमिक व माध्यमिक स्तर के विशेष आवश्यकता वाले बच्चो में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने हेतु जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला निमोरा में  संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अभनपुर विधायक श्री इंद्रकुमार साहू ने माता सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ग्राम पंचायत निमोरा खुमान सिंह ध्रुव, विशेष अतिथि रायपुर जिला मिशन समन्वयक के एस पटले, समावेशी शिक्षा ए पी सी  माया वर्मा, अभनपुर बी ई ओ अजय वर्मा, तिल्दा बी आर सी सी शर्मा, आरंग बी आर सी सी मातली नंदन वर्मा, धरसीवा बी आर सी सी वर्मा, प्राचार्य निमोरा मीनाक्षी पिंपलापुरे, जनपद सदस्य सूरज साहू थे।




 इस कार्यक्रम में अभनपुर, तिल्दा, धरसीवा, आरंग, रायपुर शहरी इन 5 विकासखंड से विशेष आवश्यकता वाले कुल 60 बच्चों ने भाग लिया। विशेष आवश्यकता के अंतर्गत अस्थि बाधित, श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित, मानसिक दिव्यांग, सिकलिन, बहु दिव्यांग वाले बच्चों ने दौड़,जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, मटका फोड़, बास्केट बाल थ्रो, सॉफ्ट बॉल थ्रो, अबेकस गिनती, रंगोली, चित्रकला, गायन, नृत्य प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक प्रदर्शन किया और दर्शकों का मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता में समस्त पी टी आई ने प्रतियोगिता के नियम बताते हुए निर्णायक की भूमिका अदा की।

प्रतियोगिता समाप्ति के पश्चात समापन समारोह का कार्यक्रम हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले, अध्यक्षता अभनपुर जनपद पंचायत सी ई ओ पांडे, विशेष अतिथि जनपद पंचायत राजू बारले, सरपंच ग्राम पंचायत गातापार बसंत कोसले, यू आर सी सी शिरीष तिवारी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान किया। समस्त अतिथियों ने प्रतिभागी बच्चों को अपने करकमलों से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह पुरस्कार स्वरूप  प्रदान किया जिससे बच्चो के चेहरे पर मुस्कान और मन में उत्साह छा गया। समस्त अतिथियों ने अपने उदबोधन में बच्चो के प्रदर्शन पर जमकर तारीफ की एवं उन्हे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना प्रदान की।कार्यक्रम का संचालन बी आर सी सी अभनपुर भागीरथी बघेल एवं संकुल समन्वयक बुद्धेश्वर बघेल द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन भागीरथी बघेल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अभनपुर विकासखंड के संकुल समन्वयक राकेश साहू, तुलाराम रात्रे,विनोद साहनी, नागेंद्र कंसारी, यशवंत साहू, कोमलचंद साहू, अखिलेश जोशी, रमेश कुर्रे, युगलकिशोर साहू, टिकेंद्र साहू, बिरेंद्र पांडे, बिरेंद्र यादव, सीताराम यादव, शिवकुमार साहू, श्रवण देवांगन, अजय  दास, ज्ञानेश बघेल, भास्कर साहू, व्यासनारायण पटेल, राधेश्याम बंजारे, यादव राम साहू, मनोज बारले, भूपेश साहू, गुरुचरण साहू, धनेश ध्रुव, राजेश सोनकर, सुरेंद्र बंजारे, विश्वनाथ जोगी, भरत साहनी, विजय साहू, गंगाप्रसाद नागरची, भोलाराम साहू, ओमप्रकाश कुर्रे, बी आर पी माधुरी गोस्वामी, सुविधा सिंह, महिमा जोसेफ, श्रवण साहू स्पेशल एजुकेटर यशवंत पटेल, टीलेश्वरी यादव, गार्गी पांडे, लोकेश साहू, प्रवीण ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads