आँचलिक खबर
मुकेश बने जिला स्टार प्रचारक
शनिवार, 10 फ़रवरी 2024
Edit
मुकेश बने जिला स्टार प्रचारक
नवापारा (राजिम)
मेरी मां कर्मा हिंदी फिल्म सिनेमा इंडस्ट्री के सहयोग से मेरी मां कर्मा हिंदी फिल्म नारी सशक्तिकरण एवं नारी शक्ति का महिमा वंदन को जन जन तक घर-घर पहुंचाने उद्देश्य से मां कर्मा की जीवनी पर आधारित फिल्म के जिला स्टार प्रचारक के लिए सोनेसिली निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा नेता मुकेश कुमार साहू को रायपुर जिला स्टार प्रचारक के रूप में नियुक्ति किया गया है जिसमें नारायण लाल साहू के अनुशंसा पर , समाज में हर्ष है की साहू समाज के छोटे से कार्यकर्ता को इतना बड़ी जिम्मेदारी मिला है , नियुक्त होने पर प्रेमचंद साहू, अजय साहू, वाकेश साहू, प्रवीण साहू, तोरण लाल साहू , दशरथ राम साहू , समाज एवं शुभचिंतकों ने बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं
Previous article
Next article