*जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल को लोकसभा टिकट देने की मांग*
*जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल को लोकसभा टिकट देने की मांग*
नवापारा (राजिम)
देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है वही देखा जा रहा है कि राजनीतिक पार्टियों के द्वारा अपने उम्मीदवारों की तलाश शुरू कर दी गई हैं। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर काफी गंभीर हो चुकी है । भारतीय जनता पार्टी इस बार 400 पार के अपने लक्ष्य को हासिल करने में लग गई है वहीं नए और पुराने दोनों ही चेहरे पर दावा खेल सकती है कुछ ऐसी लोकसभा सीटें हैं जहां जाति का समीकरण ज्यादा प्रभावशील हैं वहीं भाजपा पुराने व नए चेहरे पर दांव खेल सकती है। भाजपा छत्तीसगढ़ में पिछली बार की तरह ही बार भी नए चेहरे पर दांव लगा सकती है वही रायपुर लोकसभा सीट से इस बार फिर किसी नए चेहरे को मैदान में उतारने की चर्चा हो रही है साथ ही यह भी माना जा रहा है कि रायपुर से भाजपा किसी महिला चेहरे पर अपना गांव लगा सकती है ।रायपुर लोकसभा सीट से महिला चेहरे को लेकर जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल के नाम की भी चर्चा जोरों पर है। रानी पटेल को भाजपा रायपुर सीट से अगर उतार दे तो कोई आश्चर्य वाली बात नहीं होगी। रानी पटेल की छवि एक तेज तर्रार भाजपा नेत्री के रूप में रही है। रानी पटेल को अभनपुर विधानसभा,आरंग विधानसभा व धरसीवां विधानसभा के कार्यकर्ताओं का समर्थन प्राप्त है। राजधानी रायपुर के चारों भाजपा मंडल, भाजपा मंडल अभनपुर, भाजपा मंडल नवापारा, भाजपा मंडल खोरपा, भाजपा मंडल चंपारण ने रानी पटेल को पार्टी टिकट देने की मांग की है।