देखे वीडियो --प्रकृति थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव में गांधी स्कूल आरंग के विद्यार्थियों ने जमकर बिखेरे कला एवं संस्कृति के रंग
देखे वीडियो ---प्रकृति थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव में गांधी स्कूल आरंग के विद्यार्थियों ने जमकर बिखेरे कला एवं संस्कृति के रंग
देखे वीडियो --....... Uploadind..
आरंग
गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल आरंग में प्रकृति,पर्यावरण संरक्षण थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव 2024 धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया विद्यार्थियों ने सुसज्जित बड़े मंच में कला एवं संस्कृति के रंग बिखरते हुए संदेश दिया कि प्रकृति से ऊपर कोई नहीं है और यही हमें सुख और सुविधा प्रदान करती है, इसके साथ समन्वय बहुत जरूरी है उन्होंने इस संदेश को अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रदर्शित करते हुए सबको सोचने पर विवश कर दिया और खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि यहां शिक्षा ,संस्कृति और संस्कार की ज्योति जल रही है तथा उन्होंने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य(गोल) पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही तथा आयोजन की प्रशंसा कर अपनी शुभकामनाएं दी! सुबह के शुरुआती सत्र में प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों ने शिव तांडव,चंदा मामा जैसी अपनी नटखट अदाओं से सबके मन को मोह लिया वहीं शाम के सत्र में दशरथ मांझी, उत्तराखंड की तबाही,मिट्टी संरक्षण, श्री कृष्णा प्रादुर्भाव, देश भक्ति आर्मी डांस, राम मंदिर झांकी, छत्तीसगढ़ी रीमिक्स, आर्टिकल 370, पंच तत्व महत्व, इसरो आदि शानदार प्रस्तुतियों ने देर रात श्रोताओं को बांधे रखा तथा स्कूली विद्यार्थियों ने धारा प्रवाह अंग्रेजी में बोलते हुए कार्यक्रम का सटीक संचालन किया संस्था के फाउंडर मेंबर भीष्म देव चतुर्वेदी ने कहा कि हम बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए कृत संकल्पित है एवं प्रकृति व संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियों में लगभग 100% बच्चों की सहभागिता है। इस रंगारंग संदेशात्मक प्रोग्राम में कक्षा 12वीं एवं 10वीं में टॉप आने वाले विद्यार्थियों का सम्मान *स्वर्गीय पंडित दीनानाथ कृष्णा देवी चतुर्वेदी मेडल* एवं प्रतीक चिन्ह के द्वारा क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने किया, जिसमें कक्षा 12वीं से पंकज गिलहरे, तोशांत पाल, अभिनव साहू, जगदीश साहू, आयुष सोनी, गरिमा चंद्राकर, वेदांत चंद्राकर कक्षा दसवीं से अक्षांश शर्मा, अनिकेतन वैष्णव, श्रेया ठाकुर, सुशील साहू,अंकिता साहू की सहभागिता रही, कार्यक्रम में माताओं,पालकों, युवाओं, बड़े बुजुर्ग, जनप्रतिनिधि गण, प्राचार्य अधिकारी कर्मचारी गण, पत्रकार बंधु ,शिक्षक गण शाला परिवार आदि सब की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में स्वागत भाषण संस्था प्राचार्य पुष्पलता जॉर्ज एवं आभार उपप्राचार्य सत्य रंजन चतुर्वेदी के द्वारा किया गया।