आरंग-मोदी की गारंटी को पूरा करवाने हेतु कर्मचारियों ने सौपा ज्ञापन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आरंग-मोदी की गारंटी को पूरा करवाने हेतु कर्मचारियों ने सौपा ज्ञापन

 आरंग-मोदी की गारंटी को पूरा करवाने हेतु कर्मचारियों ने सौपा ज्ञापन



आरंग....

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर फेडरेशन के आरंग इकाई ने अपनी जायज मांगों सहित प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के अनुसार मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम से तहसीलदार आरंग को ज्ञापन सौपा।


 इस अवसर पर कर्मचारियों ने अपनी जायज मांगों के लंबित होने पर खेद  व्यक्त करते हुए आक्रोशित हो नारेबाजी भी की एवं फेडरेशन के संयोजक माणिक लाल मिश्रा एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक के संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा ने बताया कि प्रदेश के कर्मचारियों के लिए केंद्र के समान लंबित 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से प्रदान करने के साथ ही मोदी की गारंटी के अनुसार जुलाई 2019 से समय-समय पर देय महंगाई भत्ते की लंबित एरियर्स राशि का समायोजन कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में समायोजित किया जाए एवं वेतन विसंगति सहित अन्य मुद्दों के लिए गठित पिंगुवा कमेटी के रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने की मांग करने के साथ ही सातवें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम किस्त की भुगतान शीघ्रातिशीघ्र किए जाने की मांग की। 


कर्मचारी फेडरेशन के पदाधिकारीयो ने कहा कि सामने लोकसभा चुनाव है अतः आचार संहिता लगने के पहले उपरोक्त मांगों को पूरा करने के लिए आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौपा। 

इस अवसर पर फेडरेशन की ओर से संयोजक माणिक लाल मिश्रा, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा, महासचिव संतलाल साहू, छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ के अध्यक्ष जी आर टंडन, प्रदेश संगठन सचिव डी के राहंगडाले, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ तहसील अध्यक्ष रामकुमार सिन्हा, ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद वैष्णव, स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ अध्यक्ष धनेश बघेल, महिला प्रकोष्ठ से मल्लेश्वरी शुक्ला, पटवारी संघ से राहुल जोशी, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के तहसील अध्यक्ष रेखराम ध्रुव, सचिव भूखन लाल चंद्राकार, पुरानिक साहू, टोप कुमार साहू, शैलेन्द्र शुक्ला, जितेंद्र शुक्ला, दीपक दुबे, नागेंद्र देवांगन सीमा भांडेकर लिपिक वर्ग से अनुराग तिवारी, सतीश मूर्ति, मनोज कुमार देवांगन, बृजलाल दिवान, हेमंत सावके, मदन लाल साहू, पोखन साहू, थानसिंग चंद्राकर, चंद्रप्रकाश साहू, जितेश्वर देवांगन एवं अश्विन साहू सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads