परीक्षा को तनाव में न लें छात्र छात्राएं-पीपला फाउंडेशन,तन्मयता से करें परीक्षा की तैयारी
परीक्षा को तनाव में न लें छात्र छात्राएं-पीपला फाउंडेशन,तन्मयता से करें परीक्षा की तैयारी
आरंग
नगर के स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन ने कक्षा दसवीं बारहवीं के छात्र छात्राओं को परीक्षा को तनाव में न लेने अपील किए हैं। साथ ही परीक्षा की तैयारी तन्मयता से तनाव मुक्त होकर करने तथा परीक्षा सम्पन्न होने तक खान -पान और स्वास्थ्य संबंधी विशेष ध्यान रखने को कहा हैं।कठिन प्रश्नों और विषयों को बार बार लिखकर अभ्यास करने तथा परीक्षा में लिखावट को स्पष्ट और स्वच्छ सुंदर बनाने कहा है जिससे परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किया जा सके।
मोबाइल, कम्प्यूटर का उपयोग अति आवश्यक होने पर ही करने तथा परीक्षा तक पूर्णतः पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने अपील किए है।साथ ही पालकों को बच्चों पर परीक्षा संबंधी दबाव न डालने तथा परीक्षा सम्पन्न होते तक घर में किसी तरह के तनाव की स्थिति बनने से बचने आग्रह किये है। ज्ञात हो कि गत दिवस कुछ स्कूलों में फाऊंडेशन के सदस्यों ने पहुंचकर परीक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश भी दिए हैं।