आंचलिक खबरे
आँचलिक खबरे
*साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा आयोजित* *"राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा,,*---------------
मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024
Edit
*साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा आयोजित* *"राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा,,*---------------
राजिम
*दिनांक 24 फरवरी माघ पूर्णिमा से 8 मार्च महाशिवरात्रि तक प्रतिदिन 12:00 से संध्या 5:00 बजे तक |*
*मेले में आए हुए हजारों श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरण किया जा रहा है। जिसमें सामाज के पदाधिकारी वरिष्ठ जन अधिकारी कर्मचारी, एवं अन्य समाज के सहयोगियों से इस कार्यक्रम में सहयोग करने हेतु समिति के द्वारा ऑनलाइन पेमेंट का क्यूआर कोड, जारी किया जा रहा है जिसमें आप --सीधा ---समिति के खाता में राशि भेज कर सहयोग प्रदान कर सकते हैं । प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा में शामिल हो सकते हैं।*
*राजिमलोचन भगवान की जय*
*राजिम भक्तिन माता की जय*
Previous article
Next article