महामाया स्पंज में श्रमिक की मौत से बेसहारा हुये किशोर को न्याय दिलाने धरना प्रदर्शन
महामाया स्पंज में श्रमिक की मौत से बेसहारा हुये किशोर को न्याय दिलाने धरना प्रदर्शन
सुरेन्द्र जैन /धरसींवा,रायपुर
महामाया स्पंज उरला में एक श्रमिक की मौत से बेसहारा हुए किशोर को न्याय दिलाने ग्रामीणो ने निगम पार्षद के नेतृत्व में दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा
जानकारी के मुताबिक उरला की महामाया स्पंज फेक्ट्री में श्रमिक राजकुमार वर्मा की अचानक 20 फरवरी को काम के दौरान मौत हो गई मृतक का एक 16 वर्षीय बालक बेसहारा हो गया क्योकि इस किशोर की माँ का 6 साल पहले निधन हो चुका तभी से मां और पिता दोनो का प्यार उसके पिता से ही उसे मिलता था लेकिन अब फेक्ट्री में पिता की भी मौत से वह बेसहारा हो गया पिता की मृत्यु के बाद फेक्ट्री प्रबंधन ने किसी प्रकार की कोई मदद इस किशोर की नहीं कि वह रोज कंपनी जाता लेकीन घटना को 5-6 दिन बीतने के बाद भी जब उसको कोई मदद नहीं हुई तब उसने श्रमिक नेता निगम पार्षद वेदराम साहूँ को अपनी पीड़ा सुनाई बेदराम साहूँ ने भी कंपनी प्रबंधन से उचित मुआवजे को लेकर प्रयास किये इसके बाद 26 फरवरी से वेदराम साहूँ के नेतृत्व में ग्रामीणो ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया 27 फरवरी को भी फेक्ट्री के सामने ग्रामीणो का धरना प्रदर्शन जारी रहा
निगम पार्षद वेदराम साहू एवं बेसहारा हुए किशोर का कहना है की 20 फरवरी को काम के दौरान फेक्ट्री में राजकुमार वर्मा की मृत्यु हुई मृत्यु कैंसे हुई इसका उन्हें पता नहीं....राजकुमार की मृत्यु से उनका 16 वर्ष का बालक बेसहारा हो गया क्योकि मृतक की मां 6 साल पहले दुनिया छोड़ गई अब पिता की मृत्यु से वह अकेला ही बचा है....फेक्ट्री प्रबंधन ने जब किशोर की कोई सुनवाई नहीं कि तब श्रमिक संगठन आगे आये और दो दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे लेकिन कंपनी प्रबंधन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी.. ..सीएसपी अविनाश मिश्रा का कहना है कि हार्ड अटैक से काम के दौरान श्रमिक की मृत्यु हुई है उचित मुआवजे के लिए ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं दोनो पक्षो में चर्चा का दौर जारी है