ब्रह्माकुमारीज़ निवास सेवाकेंद्र का द्वितीय वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ब्रह्माकुमारीज़ निवास सेवाकेंद्र का द्वितीय वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया

 ब्रह्माकुमारीज़ निवास सेवाकेंद्र का द्वितीय वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया 



निवास-

 ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान निवास सेवाकेंद्र का द्वितीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से किया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय सेवाकेंद्र खैरमाई मन्दिर के पास, खैरमाई मोहल्ला में सम्पन्न हुआ।




 इस कार्यक्रम में मण्डला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, पड़ाव वार्ड सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, निवास सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन, नैनपुर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन, ब्रह्माकुमारी अंजना बहन, बीके सरोज बहन, बीके सुनैना बहन, बीके गौरव भाई, बीके जित्तू भाई, बीके हरीश भाई, बीके प्रदीप भाई एवं ब्रह्माकुमार भाई बहनों सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


 स्थानीय सेवाकेंद्र में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम किया गया, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई, केक कटिंग हुआ।

राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने सभी को निवास सेवाकेंद्र के द्वितीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुभकामनाएं दीं और कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान का लक्ष्य है, कि समाज मे मूल्य शिक्षा, आध्यात्मिक ज्ञान व सहज राजयोग की शिक्षा द्वारा समाज का उत्थान व चरित्र निर्माण करना है। इसी उद्देश्य से निवास के लोगों का कल्याण करने हेतु निवास में ब्रह्माकुमारीज संस्थान को सफल दो वर्ष पूर्ण हुए हैं।

ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन ने सभी को निवास सेवाकेंद्र के दो वर्ष पूर्ण होने पर सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि सेवाकेंद्र के माध्यम से भगवान का सत्य ज्ञान और आध्यात्मिक सन्देश को सभी तक पहुंचाया जाता है।


इसके बाद सभी ने ब्रह्माभोजन किया और इस कार्यक्रम से सभी बहुत खुश हुए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads