ब्रह्माकुमारीज़ निवास के द्वारा मनाई गई शिवजयंती
ब्रह्माकुमारीज़ निवास के द्वारा मनाई गई शिवजयंती
निवास
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय निवास के द्वारा 88 वीं त्रिमूर्ति शिवजयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय सेवाकेंद्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मण्डला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, पड़ाव वार्ड सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, निवास सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन, नैनपुर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन, ब्रह्माकुमारी अंजना बहन, बीके सरोज बहन, बीके सुनैना बहन, बीके गौरव भाई, बीके जित्तू भाई, बीके हरीश भाई, बीके प्रदीप भाई एवं ब्रह्माकुमार भाई बहनों सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम झंडा वंदन किया गया। उसके बाद रैली निकाली गयी।यह रैली स्थानीय सेवाकेंद्र से प्रारंभ होकर बस स्टैंड होते निवास के मुख्य मार्गो से होते हुए सेवाकेंद्र पर सम्पन्न हुई।
इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। केक कटिंग किया गया।
ब्रह्माकुमारी ममता दीदी जी ने सभी को 88 वीं शिवजयंती की शुभकामनाएं दीं और सभी को शिव की महिमा बताई और सभी को भगवान का परिचय बताया।
ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी जी ने शिवजयंती की शुभकामनाएं देते हुए शिव भगवान को खुश करने का तरीका समझाया। इसके बाद सभी को प्रसाद दिया गया।