स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया सजग - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया सजग

 स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया सजग



सुरेन्द्र जैन /धरसींवा सारागांव,

 यातायात पुलिस के द्वारा यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल और सजग कॉलेज के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने के लिए अहम जानकारी दी गई। यातायात पुलिस विभाग से पधारे टीके भोई ने विद्यार्थियों को बताया कि प्रतिदिन भारत में करीब सवा चार सौ लोगों की मृत्यु होती है मरने वालों में ज्यादातर युवा होते हैं।दुर्घटना में अकाल मृत्यु से पूरे परिवार के साथ साथ देश को भी भारी कीमत चुकानी पड़ती है।



 उन्होंने बच्चों को समझाया कि सड़क पार कैसी करनी चाहिए सड़क के किस किनारे पैदल चलनी चाहिए इत्यादि।सभी विद्यार्थियों से वादा लिया गया कि वे सही उम्र में गाड़ी चलाएंगे,स्वयं हेलमेट पहनेंगे और अपने मम्मी पापा को भी हमेशा गाड़ी चलाते हेलमेट पहनने के लिए कहेंगे। इस अवसर पर पेड़वाले महराज के नाम से विख्यात इंद्रकुमार पांडे, सहदेव वर्मा, सरपंच पुन्नी बाई देवांगन, शुभम साहू, मंजू साहू , भूपेंद्र देवांगन भी उपस्थित थीं। संस्था के प्राचार्य आर एम भगत ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads