*ब्रह्माकुमारीज नशा मुक्त भारत अभियान के द्वारा ब्रह्माकुमारी बहनों नव स्कूल,कॉलेज, गाँव, लायब्रेरी, जेल में पहुँचकर दिया नशामुक्त जीवन जीने का संदेश*
*ब्रह्माकुमारीज नशा मुक्त भारत अभियान के द्वारा ब्रह्माकुमारी बहनों नव स्कूल,कॉलेज, गाँव, लायब्रेरी, जेल में पहुँचकर दिया नशामुक्त जीवन जीने का संदेश*
मण्डला-
ब्रह्माकुमारीज नशा मुक्त भारत अभियान के विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं। नशा मुक्त भारत अभियान के कार्यक्रम बिनेका ग्राम पंचायत, शासकीय रानी अवंती बाई कन्या शाला, जिला जेल, लाइब्रेरी मंडला में किया गया।
ग्राम पंचायत बिनेका में आयोजित कार्यक्रम में मंडला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, उपसरपंच भ्राता अमित पटेल, सचिव भ्राता विपिन पटेल, पंच भ्राता शिवा मसराम, पंच भ्राता धर्मेंद्र विश्वकर्मा, भ्राता प्रकाश परते, अभियान यात्री ब्रह्माकुमार भाई बहनों सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
शासकीय रानी अवंती बाई कन्या शाला, मंडला में नशा मुक्त भारत अभियान का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में
मंडला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी,
शिक्षिका बहन श्रीमति नीलम शर्मा, शिक्षिका बहन साधना श्रीवास्तव, अभियान यात्री सहित स्कूल के छात्रायें उपस्थित रहे।
मंडला लाइब्रेरी में नशा मुक्त भारत अभियान का कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम में राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, बीके प्रदीप भाई, शासकीय लाइब्रेरी प्रभारी भ्राता डॉ. मुकेश कुमार लाल, प्रतियोगी परीक्षा लाइब्रेरी भ्राता सुनील उइके, साथ में अध्यनरत सत्यम साहू, नरेंद्र परते, सोनू लाल मरावी, करन रोंटिया, घनश्याम यादव, आस्था मरावी, आशा बरकड़े,जय गोटिया, अंकुश राय, रामकुमार टीकम, गोविंद बरकड़े, विकास परते, विकास कछवाहा, रोहित यादव, अभियान यात्री ब्रह्माकुमार भाई बहनों सहित स्कूल के छात्रायें उपस्थित रहे।
जेल में भी नशा मुक्त भारत अभियान का का कार्यक्रम किया गया, इस कार्यक्रम में मंडला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, जेल अधीक्षक भ्राता श्री संजय सहलाम, जेलर भ्राता लवसिंह काटिया, भ्राता गौरव यादव एवं अभियान यात्री सहित जेल के कैदी भाई उपस्थित रहे।
पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में भी अभियान का कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम में मंडला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला न्यायाधीश/सचिव भ्राता डी आर कुमरे, पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रिंसिपल भ्राता आर.के. परोहा, प्रोफेसर बहन निहारिका जी एवं छात्रायें उपस्थित रहीं।
इस कार्यक्रम में सभी को नशामुक्त जीवन जीने का संदेश दिया।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने कहा कि आज युवा वर्ग नशे की ओर जाता जा रहा है, नशे को फैशन के रूप में समझते हैं। नशा करने से आर्थिक परेशानियों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए जब हम नशे से दूर रहेंगे तभी खुद को ,समाज को और भारत देश को सशक्त बना सकेंगे।
साथ ही बताया कि हमारा शरीर भगवान का दिया हुआ सबसे अच्छा उपहार है इसे नशा करके खराब नहीं करना चाहिए। साथ ही नशा मुक्त भारत अभियान का लक्ष्य बताया कि सभी लोग नशा मुक्त जीवन जियें। और हमेशा स्वस्थ रहें।
शासकीय लाइब्रेरी प्रभारी भ्राता डॉ. मुकेश कुमार लाल जी ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा निकाले जा रहे हैं नशा मुक्त भारत अभियान की प्रशंसा की।
जेल अधीक्षक भ्राता श्री संजय सहलाम जी ने कहा कि नशा करने से हमारा शरीर और मन में दुष्प्रभाव बहुत होते हैं। इसके साथ जेल में आकर नशा मुक्त जीवन जीने का संदेश देने और आध्यात्मिक ज्ञान से सभी को भरपूर करने के लिए ब्रह्माकुमारी बहनों का धन्यवाद किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला न्यायाधीश/सचिव भ्राता डी आर कुमरे जी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को नशा नहीं करना चाहिए साथ ही विद्यार्थियों को बताया कि मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करना भी एक प्रकार का नशा है, इससे सभी को बचना चाहिए।
पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रिंसिपल भ्राता आर.के. परोहा जी ने कहा कि जब राजयोग मेडिटेशन सभी को करना चाहिए। हम सभी को अच्छे लोगों का संग करना चाहिए। गलत संगति से हमारा पूरा जीवन खराब हो जाता है।
सभी को नशा मुक्त जीवन जीने की प्रतिज्ञा दिलवाई।
इसके बाद नशा मुक्त जीवन जीने का संदेश देते हुए रैली भी निकाली गई।
सभी ने इस कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की।