कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने एलईडी स्क्रीन वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने एलईडी स्क्रीन वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 एलईडी स्क्रीन वैन के माध्यम से भी लोगों को मिलेगी शासकीय योजनाओं की जानकारी



एलईडी वैन जिले के गांवों में भ्रमण कर ऑडियो - वीडियो के माध्यम से करेंगे प्रचार

कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने एलईडी स्क्रीन वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 

गरियाबंद

 शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एलईडी स्क्रीन वैन के माध्यम से भी दी जायेगी। कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से एलईडी स्क्रीन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एलईडी वैन जिले के सभी विकासखंडों एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर ऑडियो - वीडियो एवं लघु फिल्म के माध्यम से लोगों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देंगे। एलईडी वैन जनसम्पर्क विभाग द्वारा शासन की योजनाओं की प्रभावी जानकारी आमजन तक पहुँचाने और लाभ लेने के लिए रवाना किया गया है। ताकि शासन की योजनाओं की जानकारी गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुचें। साथ ही अधिक से अधिक लोग सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ भी उठा सकें। वैन पर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास स्लोगन के साथ योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित हैं।

          वैन में एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। एलईडी वैन एक माह तक तय रूट चार्ट अनुसार गरियाबंद ज़िले के सभी ब्लॉकों के ग्राम पंचायतों एवं हॉट बाज़ार में जाकर सरकारी योजनाओं का प्रचार करेगी। वैन हर दिन 4 ग्राम पंचायतों में जाएगी। यह वैन गांव में जाकर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चिन्हित करने के साथ ही सरकारी योजनाओं के विषय में भी मदद करेगी। प्रदेश सरकार जन विकास व उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार हर वर्गों के उत्थान के साथ ही किसानों के उत्थान के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर रही है। इस मोबाइल स्क्रीन वैन के माध्यम से राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे रुपये 3100 प्रति क्विंटल की दर से किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की ख़रीदी, 13 लाख किसानों को मिला 2 वर्ष का बकाया धान का बोनस, तेंदूपत्ता संग्रहण बढ़े दाम, तेंदूपत्ता पारिश्रमिक रुपये 4000 से बढ़ाकर रुपये 5500, रामलला दर्शन योजन के तहत छत्तीसगढ़ के तीर्थ यात्रियों को अयोध्या में रामलला के दर्शन आदि योजनाओं से जुड़ी छोटी-छोटी फिल्म है, इन फिल्मों में अलग-अलग तरीकों से दिखाया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, जनसम्पर्क विभाग के सहायक संचालक श्री हेमनाथ सिदार सहित प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे। 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads